भोपाल : राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट उन्हीं सीटों में से एक थी, जो पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के हाथों से चूक गई थी. बीते दस साल से भोपाल की मध्य विधानसभा सीट पर बीजेपी का कमल नहीं खिल पाया. कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद इस सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. बीजेपी की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली विधानसभा सीटों में टॉप फाइव में जगह बना चुकी मध्य विधआनसभा सीट पर एक लाख सदस्य बनाने का टारगेट कार्यकर्ताओं को दिया गया है.
बीजेपी ने शुरू की 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी चार साल से ज्यादा का समय बाकी है. लेकिन पार्टी ने इस सीट पर जमीनी जमावट शुरु कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता अभियान का बड़ा टारगेट इसी विधानसभा को दिया है, जिससे पार्टी के लिए माहौल अभी से बनाया जा सके. मध्य विधानसभा में पहले भी भाजपा कई चुनाव जीत चुकी है. ऐसे में दस साल का सूखा खत्म करते हुए 2028 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतने की तैयारी अभी शुरू हो गई है.
घर-घर जाएं कार्यकर्ता, भाजपा के सदस्य बनाएं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा, '' अपने बूथ के हर गली-मोहल्ले में घूमकर हर घर में भाजपा का सदस्य बनाएं. कार्यकर्ता मध्य विधानसभा के हर बूथ पर 250 से अधिक सदस्य बनाकर 2028 के चुनाव में जीत का इतिहास बनाएं. इस विधानसभा क्षेत्र में 256 बूथ हैं, सभी बूथों में रिकॉर्ड सदस्यता कराएं. पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान जो बूथ हारे, वहां पर हमारा फोकस ज्यादा होना चाहिए, जिससे अगली बार हम वहां पर भी जीत का परचम लहरा सकें.''
सदस्यता के मामले में टॉप-5 में मध्य विधानसभा
भोपाल की मध्य विधानसभा सदस्यता के मामले में टॉप-5 में शामिल हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, '' मध्य विधानसभा में रविवार तक 38 हजार से ज्यादा सदस्य बनाकर राजधानी भोपाल में सबसे अव्वल चल रहा है. इस विधानसभा में 25 सिंतबर तक एक लाख से ज्यादा सदस्य बनाकर रिकॉर्ड कायम करना होगा, जिससे विधानसभा चुनावों में जीत की पृष्ठभूमि अभी से तैयार की जा सके. हर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को भी अपनी अहम भूमिका निभानी होगी.
Read more - मध्य प्रदेश में होने जा रही सब इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती, मोहन यादव सरकार ने बदला क्राइटेरिया |
विपक्षी दलों के लोगों को भी शामिल करें
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगे कहा, ''पार्टी का प्रत्याशी सिर्फ कमल का फूल होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ उन बूथों पर जाकर भी सदस्य बनाए जहां हमें जीत नहीं मिली. हमें विपक्षी दल के लोगों को भी सदस्य बनाने में पीछे नहीं रहना है, यही आगे चलकर हमारा वोटर बनेगें और पार्टी को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.''