ETV Bharat / state

अब बजरंग दल के दीपावली पोस्टर्स पर मचा बवाल, संत भी हुए दोफाड़

दीपावली पर खरीदारी किससे करें, इसको लेकर बजरंग दल ने पोस्टर्स लगाए हैं. इससे नई बहस छिड़ी है. आखिर क्या है पोस्टर विवाद जानते हैं.

Bhopal Bajrang Dal posters
बजरंग दल के दीपावली पोस्टर्स पर मचा बवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 6:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बजरंग दल के दीपावली पोस्टर्स को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इन पोस्टर में अपील की गई है कि दीपावली की खरीदारी उन्हीं से की जाए जो दीपावली मनाते हैं. इन पोस्टर्स पर पहले सियासत हुई. अब संत समाज भी बंटा दिखाई दे रहा है. संत देव मुरारी बापू का कहना है "हिदू त्योहारों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए इस तरह का सामाजिक बहिष्कार जरूरी है."

भोपाल और देवास में लगे पोस्टर्स

भोपाल और देवास जिलों में लगाए गए पोस्टर में जो अपील की गई है, उस पर संत समाज में दो धड़े बंट गए हैं. योग दर्शन परमार्थिक ट्रस्ट के योग गुरु स्वामी हर्षानंद महाराज ने इन पोस्टर्स को लेकर कहा "सीखने की जरूरत इस बात की है कि ना मैं हिंदू बनूं ना तुम मुसलमान बनों. मैं भी इंसान बनूं तुम भी इंसान बनो." ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होने कहा "संसार में केवल दो जातियां हैं स्त्री और पुरुष. ये जो थर्ड जेंडर ये भी शारीरिक विकृति का परिणाम है." वे कहते हैं मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघर मानव सभ्यता के लिए बनाए गए थे, लड़ाई झगड़े के लिए नहीं. धर्म तो सनातन है.

भोपाल में बजरंग दल ने पोस्टर्स लगाए (ETV BHARAT)

धर्म को लेकर ये व्याख्या बड़े काम की

स्वामी हर्षानंद महाराज का कहना है "हमारी सामाजिक व्यवस्था में धर्म क्या है. सैनिक राष्ट्र की सुरक्षा करेगा, ये उसका धर्म है. साधु समाज की सोई चेतना जगाएगा ये उसका धर्म है. व्यवसायी उद्योग को विकसित करेगा ये उसका धर्म है. अगर हमें विश्व गुरु बनना है तो अपनी सोच को अपडेट करना होगा. इस सोच के साथ हम विश्वगुरु नहीं बन सकते. सनातन का सार एक ही सर्वे भवन्तु सुखिनः. जिसमें सबके कल्याण की कामना है."

Bhopal Bajrang Dal posters
स्वामी हर्षानंद महाराज (ETV BHARAT)

बजरंग दल के पोस्टर्स का सपोर्ट

वहीं, संत देव मुरारी बापू का कहना है "हिंदू धर्म के त्योहार की परिवत्रता बनी रहे, इसके लिए इस तरह का सामाजिक बहिष्कार जरूरी है. एकता बनी रहनी चाहिए लेकिन ये संदेश देने की जवाबदारी हमेशा से एक समुदाय की ही क्यों है. दूसरा समुदाय भी ध्यान रखे." वहीं, जमीअत उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी हारुन ने बजरंग दल के पोस्टर्स पर एतराज जताया है और कहा "मुसलमान तो हिंदू भाइयों की त्योहार की खुशी को दोगुना करने में हर कदम पर साथ खड़े होते हैं. दीवाली की आतिशबाजी से लेकर रंगरोगन तक मुसलमान हर जगह मौजूद है."

ये खबरें भी पढ़ें...

स्कूल में तिलक लगाने से रोका गया, विरोध में बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

उज्जैन में हनुमान मंदिर के पास कटा गौवंश मिलने से सनसनी, बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़के

बजरंग दल के पोस्टर्स में आखिर ऐसा क्या है

दिवाली की खरीददारी पर बजरंग दल ने एक अपील की शक्ल में गाइडलाइन जैसी जारी की है. इस अपील के पोस्टर भोपाल से लेकर देवास तक लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में कहा गया है "दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें." भोपाल के अलग-अलग हिस्सो में ये पोस्टर्स लगाए गए हैं. भोपाल के अलावा इसी तरह के पोस्टर्स देवास जिले में भी लगे हैं. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जीतेन्द्र चौहान का कहना है "अपने त्योहार पर अपनों से ही व्यवहार करें जो भी खरीदी करें तो उन समाज के छोटे व्यापारियों से करें जो आपकी खरीदी की रकम से दीपावली मना सकें." उनका कहना है कि हर हिंदू के घर में दीपावली मने, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.

भोपाल। मध्यप्रदेश में बजरंग दल के दीपावली पोस्टर्स को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इन पोस्टर में अपील की गई है कि दीपावली की खरीदारी उन्हीं से की जाए जो दीपावली मनाते हैं. इन पोस्टर्स पर पहले सियासत हुई. अब संत समाज भी बंटा दिखाई दे रहा है. संत देव मुरारी बापू का कहना है "हिदू त्योहारों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए इस तरह का सामाजिक बहिष्कार जरूरी है."

भोपाल और देवास में लगे पोस्टर्स

भोपाल और देवास जिलों में लगाए गए पोस्टर में जो अपील की गई है, उस पर संत समाज में दो धड़े बंट गए हैं. योग दर्शन परमार्थिक ट्रस्ट के योग गुरु स्वामी हर्षानंद महाराज ने इन पोस्टर्स को लेकर कहा "सीखने की जरूरत इस बात की है कि ना मैं हिंदू बनूं ना तुम मुसलमान बनों. मैं भी इंसान बनूं तुम भी इंसान बनो." ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होने कहा "संसार में केवल दो जातियां हैं स्त्री और पुरुष. ये जो थर्ड जेंडर ये भी शारीरिक विकृति का परिणाम है." वे कहते हैं मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघर मानव सभ्यता के लिए बनाए गए थे, लड़ाई झगड़े के लिए नहीं. धर्म तो सनातन है.

भोपाल में बजरंग दल ने पोस्टर्स लगाए (ETV BHARAT)

धर्म को लेकर ये व्याख्या बड़े काम की

स्वामी हर्षानंद महाराज का कहना है "हमारी सामाजिक व्यवस्था में धर्म क्या है. सैनिक राष्ट्र की सुरक्षा करेगा, ये उसका धर्म है. साधु समाज की सोई चेतना जगाएगा ये उसका धर्म है. व्यवसायी उद्योग को विकसित करेगा ये उसका धर्म है. अगर हमें विश्व गुरु बनना है तो अपनी सोच को अपडेट करना होगा. इस सोच के साथ हम विश्वगुरु नहीं बन सकते. सनातन का सार एक ही सर्वे भवन्तु सुखिनः. जिसमें सबके कल्याण की कामना है."

Bhopal Bajrang Dal posters
स्वामी हर्षानंद महाराज (ETV BHARAT)

बजरंग दल के पोस्टर्स का सपोर्ट

वहीं, संत देव मुरारी बापू का कहना है "हिंदू धर्म के त्योहार की परिवत्रता बनी रहे, इसके लिए इस तरह का सामाजिक बहिष्कार जरूरी है. एकता बनी रहनी चाहिए लेकिन ये संदेश देने की जवाबदारी हमेशा से एक समुदाय की ही क्यों है. दूसरा समुदाय भी ध्यान रखे." वहीं, जमीअत उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी हारुन ने बजरंग दल के पोस्टर्स पर एतराज जताया है और कहा "मुसलमान तो हिंदू भाइयों की त्योहार की खुशी को दोगुना करने में हर कदम पर साथ खड़े होते हैं. दीवाली की आतिशबाजी से लेकर रंगरोगन तक मुसलमान हर जगह मौजूद है."

ये खबरें भी पढ़ें...

स्कूल में तिलक लगाने से रोका गया, विरोध में बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

उज्जैन में हनुमान मंदिर के पास कटा गौवंश मिलने से सनसनी, बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़के

बजरंग दल के पोस्टर्स में आखिर ऐसा क्या है

दिवाली की खरीददारी पर बजरंग दल ने एक अपील की शक्ल में गाइडलाइन जैसी जारी की है. इस अपील के पोस्टर भोपाल से लेकर देवास तक लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में कहा गया है "दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें." भोपाल के अलग-अलग हिस्सो में ये पोस्टर्स लगाए गए हैं. भोपाल के अलावा इसी तरह के पोस्टर्स देवास जिले में भी लगे हैं. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जीतेन्द्र चौहान का कहना है "अपने त्योहार पर अपनों से ही व्यवहार करें जो भी खरीदी करें तो उन समाज के छोटे व्यापारियों से करें जो आपकी खरीदी की रकम से दीपावली मना सकें." उनका कहना है कि हर हिंदू के घर में दीपावली मने, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.