भोपाल। भेल क्षेत्र के पिपलानी से खजूरी कला बाइपास तक बनाई जा रही सड़क का काम तेजी से किया जा रहा है. अब तक करीब 2.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर लिया गया है. बचे हुए हिस्से में निर्माण शुरु होना है, इसीलिए गुरुवार और शुक्रवार को रास्ते में बाधा बन रहे 70 मकानों को हटाया गया. अभी आगे और मकान टूटने हैं.
4.2 किलोमीटर मार्ग के लिए 719 मकान हटेंगे
पिपलानी बी सेक्टर स्थित इलाहाबाद बैंक से खजूरी कला बाइपास तक 4.2 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण होना है. इसके बीच में रोड़ा बन रहे 719 मकान हटाए जा रहे हैं. पीडब्लयूडी के अधिकारियों ने बताया कि पहले दो चरण में 362 अतिक्रमण को हटाया गया है. जबकि तीसरे चरण में खजूरी कला में 375 मकानों को हटाया जा रहा है. इनमें 70 मकान हटाए जा चुके हैं, जबकि बचे हुए निर्माण जल्द हटेंगे.
सड़क के दोनों ओर 11-11 मीटर से हटेगा अतिक्रमण
इस फोरलेन सड़क की चौड़ाई करीब 14 मीटर होगी. वहीं वर्तमान सड़क के दोनों ओर 11-11 मीटर से निर्माण हटाए जा रहे हैं, जिससे फोरलेन के दोनों ओर फुटपाथ और नालियां भी बनाई जा सकें. अभी इस सड़क का काम निर्मल नगर से खजूरी कला गांव तक किया जा रहा है. जबकि इलाहाबाद बैंक से गोपाल नगर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
बिजली के पोल शिफ्ट नहीं होने से काम में हो रही देरी
पीडब्लयूडी के अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क के लिए दो साल की डेडलाइन दी गई है, लेकिन हमारा प्रयास है कि जल्द ही इस सड़क को पूरा कर लिया जाए. जिससे जनता को उखड़ी सड़क की वजह से परेशान न होना पड़े, लेकिन सड़क के दोनों ओर बिजली के पोल लगे हुए हैं. जो अभी तक शिफ्ट नहीं हो पाए हैं. जिसके चलते सड़क निर्माण में देरी हो रही है.
फोरलेन मार्ग बनने से प्रतिदिन 50 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
अभी पिपलानी से 11 मील बाइपास तक पहुंचने के लिए लोगों को आनंद नगर से होते हुए करीब 6 से 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस मार्ग के बनने से लोग 5 मिनट में 11 मील बाइपास तक पहुंच जाएंगे. वहीं इस सड़क से करीब 50 कॉलोनियां लगी हुईं हैं जिनमें हजारों लोग रहते हैं. यह मार्ग फोरलने होने से प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा.