IPS Transfer list MP : मध्य प्रदेश में मंगलवार रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. मोहन यादव सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया है. अपर परिवहन आयुक्त उमेश जोगा को परिवहन विभाग से हटाकर उज्जैन जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. जबकि उज्जैन जौन के पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह को इंदौर का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. बता दें कि आईपीएस उमेश जोगा इससे पहले ग्वालियर में परिवहन विभाग में सेवाएं दे रहे थे. इंदौर में बढ़ते क्राइम रेट को देखते हुए तेज तर्रार अधिकारियों में शुमार संतोष कुमार सिंह को कमिश्नर बनाकर भेजा गया है.
राकेश गुप्ता बने मुख्यमंत्री के ओएसडी
गृह विभाग की ओर से देर रात जारी आदेश में इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को अब मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है. इनसे पहले राजेश हिंगणकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के ओएसडी की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन वो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत होने वाले है.
3 जिलों के बदले गए एसपी
मोहन सरकार ने इसके अलावा 3 जिलों के एसपी बदले हैं, जिनमें देवास, बड़वानी और जबलपुर शामिल हैं. जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह को पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है. वे भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनकी जगह देवास के एसपी समप्त उपाध्याय को जबलपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है. वहीं पुनित गहलोत को देवास एसपी बनाया गया है. इससे पहले पुनित गहलोत बड़वानी जिले में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे थे. अब उनकी जगह पर पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस इंदौर, जगदीश डाबर को बड़वानी भेजा गया है.
यहां पढ़ें... मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, 38 अफसर इधर से उधर, इतने DFO बदले मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी, बदले गए बड़े बड़े तुर्रम अधिकारी |
आईपीएस अंकित सोनी को मिला अतिरिक्त प्रभार
पुलिस उपायुक्त (सूचना एवं सुरक्षा) नगरीय पुलिस इंदौर अंकित सोनी को वर्तमान कार्य के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरी पुलिस इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मध्य प्रदेश में लगातार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. इससे पहले मोहन यादव सरकार ने कई अधिकारियों के एक साथ ट्रांसफर किए थे.