ETV Bharat / state

घास चरने गईं 6 गायों की भोपाल में हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज - Bhopal 6 Cows Killed In Forest - BHOPAL 6 COWS KILLED IN FOREST

भोपाल शहर से लगे हुए घने जंगल में अज्ञात आरोपियों द्वारा 6 गायों की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी सभी गायों की हत्या कर उनके अवशेष लेकर फरार हो गए. वहीं, गाय मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

BHOPAL 6 COWS KILLED IN FOREST
अज्ञात आरोपियों ने 6 गायों की भोपाल में की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 5:07 PM IST

भोपाल। राजधानी में गो हत्या का मामला सामने है. जिसमें अज्ञात आरोपियों ने खजूरी कला से लगे हुए जंगल में 6 गायों की हत्या की. इसके बाद मांस और हड्डी समेत अन्य अवशेष साथ लेकर चले गए. गाय मालिक जब मौके पर पहुंचा, तो उसे आसपास के पेड़ों और जमीन पर बिखरा हुआ खून दिखाई दिया. पास में ही गायों को चीरने के बाद उनके पेट से निकला हरा चारा और गोबर भी पड़ा हुआ था. इस मामले में बिलखिरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जंगल के बीच में घटना को दिया अंजाम

बता दें कि खजूरी कला से बासिया गांव को जाने वाले रोड में घना जंगल है. यहीं पर गाय चर रही थी. इलाका सुनसान होने की वजह से यहां कोई आता-जाता नहीं है. इसलिए आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए जंगल को चुना. यहां पर गायों की हत्या के बाद उसके शरीर के अन्य भागों को लेकर चले गए. जबकि खून और पेट से निकला हरा चारा अलग-अलग 6 स्थानों पर पड़ा हुआ था. जिससे गायों के हत्या की पुष्टि हुई.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ये सभी गायें बावड़िया पठार में रहने वाले राजू गुर्जर की बताई जा रही हैं. राजू गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी 6 गायों को जंगल में घास चरने के लिए छोड़ गया था. जब शाम तक गायें घर वापस नहीं लौटीं, तो वह चिंतित हो गया. वहीं बुधवार सुबह से ही राजू अपने परिजनों के साथ गायों को ढूंढना शुरू किया, लेकिन फिर भी गायें नहीं मिली. आखिरी में गुरुवार को वह अमझरा-बासिया से लगे हुए जंगल में गायों को ढूंढता हुआ पहुंचा, तो वहां जमीन और पेड़ के पत्तों व टहनियों पर खून के छीटें दिखाई दिए. आगे गया तो वहां गायों के पेट से निकला हरा चारा पड़ा हुआ था. वहीं गाय के गले में उसके द्वारा बांधी गई रस्सी भी घटनास्थल पर पड़ी मिली. जिससे उसे अंदाजा हो गया, कि यहां उसके गायों की हत्या की गई है. इसके बाद उसने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.

यहां पढ़ें...

गाय को ढूंढ़ने जंगल गया भाजपा नेता वापस नहीं लौटा, अब झाड़ियों में पत्तियों से ढका मिला शव, हत्या की आशंका

मौत के कुंए में समाई दो जिंदगी, गाय को बचाने गया मालिक नहीं लौटा वापस, जाने पूरा मामला

आरोपियों की संख्या हो सकती है अधिक

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस उस मार्ग पर लगे सीसीटवी कैमरों को चेक कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि इतनी संख्या में गाय को कोई अकेले मारकर उनके सभी अवशेष नहीं ले जा सकता है. ऐसे में आरोपियों की संख्या अधिक हो सकती है. वहीं इस काम के लिए लोडिंग वाहन का भी इस्तेमाल किया गया होगा. जिससे गाय के मांस, हड़ी, चमड़ी और अन्य अवशेष को घटनास्थल से जाया जा सके.

भोपाल। राजधानी में गो हत्या का मामला सामने है. जिसमें अज्ञात आरोपियों ने खजूरी कला से लगे हुए जंगल में 6 गायों की हत्या की. इसके बाद मांस और हड्डी समेत अन्य अवशेष साथ लेकर चले गए. गाय मालिक जब मौके पर पहुंचा, तो उसे आसपास के पेड़ों और जमीन पर बिखरा हुआ खून दिखाई दिया. पास में ही गायों को चीरने के बाद उनके पेट से निकला हरा चारा और गोबर भी पड़ा हुआ था. इस मामले में बिलखिरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जंगल के बीच में घटना को दिया अंजाम

बता दें कि खजूरी कला से बासिया गांव को जाने वाले रोड में घना जंगल है. यहीं पर गाय चर रही थी. इलाका सुनसान होने की वजह से यहां कोई आता-जाता नहीं है. इसलिए आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए जंगल को चुना. यहां पर गायों की हत्या के बाद उसके शरीर के अन्य भागों को लेकर चले गए. जबकि खून और पेट से निकला हरा चारा अलग-अलग 6 स्थानों पर पड़ा हुआ था. जिससे गायों के हत्या की पुष्टि हुई.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ये सभी गायें बावड़िया पठार में रहने वाले राजू गुर्जर की बताई जा रही हैं. राजू गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी 6 गायों को जंगल में घास चरने के लिए छोड़ गया था. जब शाम तक गायें घर वापस नहीं लौटीं, तो वह चिंतित हो गया. वहीं बुधवार सुबह से ही राजू अपने परिजनों के साथ गायों को ढूंढना शुरू किया, लेकिन फिर भी गायें नहीं मिली. आखिरी में गुरुवार को वह अमझरा-बासिया से लगे हुए जंगल में गायों को ढूंढता हुआ पहुंचा, तो वहां जमीन और पेड़ के पत्तों व टहनियों पर खून के छीटें दिखाई दिए. आगे गया तो वहां गायों के पेट से निकला हरा चारा पड़ा हुआ था. वहीं गाय के गले में उसके द्वारा बांधी गई रस्सी भी घटनास्थल पर पड़ी मिली. जिससे उसे अंदाजा हो गया, कि यहां उसके गायों की हत्या की गई है. इसके बाद उसने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.

यहां पढ़ें...

गाय को ढूंढ़ने जंगल गया भाजपा नेता वापस नहीं लौटा, अब झाड़ियों में पत्तियों से ढका मिला शव, हत्या की आशंका

मौत के कुंए में समाई दो जिंदगी, गाय को बचाने गया मालिक नहीं लौटा वापस, जाने पूरा मामला

आरोपियों की संख्या हो सकती है अधिक

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस उस मार्ग पर लगे सीसीटवी कैमरों को चेक कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि इतनी संख्या में गाय को कोई अकेले मारकर उनके सभी अवशेष नहीं ले जा सकता है. ऐसे में आरोपियों की संख्या अधिक हो सकती है. वहीं इस काम के लिए लोडिंग वाहन का भी इस्तेमाल किया गया होगा. जिससे गाय के मांस, हड़ी, चमड़ी और अन्य अवशेष को घटनास्थल से जाया जा सके.

Last Updated : Jul 13, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.