ETV Bharat / state

भोपाल में जल्द शुरू होगी 24 घंटे वाटर सप्लाई, जितना खर्च करोगे उतना आएगा बिल - Bhopal 24 hours water supply soon - BHOPAL 24 HOURS WATER SUPPLY SOON

राजधानी भोपाल में जल्द ही 24 घंटे वाटर सप्लाई शुरू होगी. सबसे पहले दो कॉलोनियों में इसकी शुरुआत होगी. इसके बाद धीरे-धीरे पूरे शहर में सप्लाई की जाएगी. पानी के खर्च के हिसाब से वसूली की जाएगी.

Bhopal 24 hours water supply soon
भोपाल में जल्द शुरू होगी 24 घंटे वाटर सप्लाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 6:49 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में रहवासियों के लिए जल्द ही 24 घंटे वाटर सप्लाई की सुविधा शुरू होगी. इसकी शुरुआत गौतम नगर और शक्ति नगर से होगी. दोनों कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाने समेत अन्य कार्यों में करीब 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 12.5 किलोमीटर नई डिस्ट्रिब्यूशन एवं 2.5 किलोमीटर फीडर लाइन बिछाई जाएगी. इसके साथ ही शक्ति नगर में दो हजार किलोलीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक भी बनाया जाएगा.

अगले साल तक दोनों कॉलोनियों में होगी सप्लाई

पेयजल को लेकर अधिकारियों का दावा है कि वर्ष 2025 तक इन दोनों कॉलोनियों में 24 घंटे वाटर सप्लाई शुरू हो जाएगी. इसके बाद शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसकी शुरुआत होगी. बता दें कि नगर निगम ने शहर में नर्मदा जल प्रदाय शुरू करने के साथ ही खर्च के हिसाब से वसूली का दावा किया था. लोगों के घरों में मीटर भी लगाए गए. लेकिन अब तक संभव नहीं हो सका. हालांकि अब शक्ति नगर और गौतम नगर में फिर से खर्च के हिसाब से पानी के बिल की वसूली करने के लिए 5 हजार से अधिक घरों में मीटर लगाए जाएंगे.

पानी की बर्बादी रोकने के लिए स्काडा सिस्टम से निगरानी

जलप्रदाय के दौरान पानी की बर्बादी रोकने के लिए ओवरहेड टैंक व अन्य स्थानों पर स्काडा सिस्टम लगाया जाएगा. जिसके बाद सेंट्रल कंट्रोल रूम से जल प्रदाय की रियल टाइम मानीटरिंग की जा सकेगी. ओवरहेड टैंक भरते ही अलार्म बजेगा और पानी का वाल्ब अपने आप बंद हो जाएगा. जिन क्षेत्रों में 24 घंटे पानी की सप्लाई होगी, वहां विशेष पेयजल लाइनों का इस्तेमाल होगा. उनमें रिसाव की समस्या नहीं होगी और पानी स्वच्छ मिलेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकौशल में हरेक बूंद मोती, ईटीवी ग्राउंड रिपोर्ट में देखें मध्य प्रदेश के सैकड़ों प्यासे गांवों की असल तस्वीर

सूखी नदी में रोजाना गड्डे खोदकर करते हैं पानी की जुगाड़, पन्ना जिले के मुडवारी में नल जल योजना कागजों में

घरों में पानी स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

24 घंटे जल प्रदाय के लिए लाइनों में प्रेशर से पानी भरा जाएगा. इस वजह से घरों में हौज की उपयोगिता खत्म हो जाएगी. पानी की बचत होगी. जितनी मात्रा में पानी की जरूरत होगी, उतनी ही नल से आपूर्ति होगी. नगर निगम के अधीक्षण यंत्री जलकार्य विभाग उदित गर्ग का कहना है "शक्ति नगर और गौतम नगर से 24 घंटे जलापूर्ति की शुरुआत की जाएगी. लोग जितना पानी उपयोग करेंगे, उसी आधार पर उन्हें बिल जमा करना होगा."

भोपाल। राजधानी भोपाल में रहवासियों के लिए जल्द ही 24 घंटे वाटर सप्लाई की सुविधा शुरू होगी. इसकी शुरुआत गौतम नगर और शक्ति नगर से होगी. दोनों कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाने समेत अन्य कार्यों में करीब 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 12.5 किलोमीटर नई डिस्ट्रिब्यूशन एवं 2.5 किलोमीटर फीडर लाइन बिछाई जाएगी. इसके साथ ही शक्ति नगर में दो हजार किलोलीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक भी बनाया जाएगा.

अगले साल तक दोनों कॉलोनियों में होगी सप्लाई

पेयजल को लेकर अधिकारियों का दावा है कि वर्ष 2025 तक इन दोनों कॉलोनियों में 24 घंटे वाटर सप्लाई शुरू हो जाएगी. इसके बाद शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसकी शुरुआत होगी. बता दें कि नगर निगम ने शहर में नर्मदा जल प्रदाय शुरू करने के साथ ही खर्च के हिसाब से वसूली का दावा किया था. लोगों के घरों में मीटर भी लगाए गए. लेकिन अब तक संभव नहीं हो सका. हालांकि अब शक्ति नगर और गौतम नगर में फिर से खर्च के हिसाब से पानी के बिल की वसूली करने के लिए 5 हजार से अधिक घरों में मीटर लगाए जाएंगे.

पानी की बर्बादी रोकने के लिए स्काडा सिस्टम से निगरानी

जलप्रदाय के दौरान पानी की बर्बादी रोकने के लिए ओवरहेड टैंक व अन्य स्थानों पर स्काडा सिस्टम लगाया जाएगा. जिसके बाद सेंट्रल कंट्रोल रूम से जल प्रदाय की रियल टाइम मानीटरिंग की जा सकेगी. ओवरहेड टैंक भरते ही अलार्म बजेगा और पानी का वाल्ब अपने आप बंद हो जाएगा. जिन क्षेत्रों में 24 घंटे पानी की सप्लाई होगी, वहां विशेष पेयजल लाइनों का इस्तेमाल होगा. उनमें रिसाव की समस्या नहीं होगी और पानी स्वच्छ मिलेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकौशल में हरेक बूंद मोती, ईटीवी ग्राउंड रिपोर्ट में देखें मध्य प्रदेश के सैकड़ों प्यासे गांवों की असल तस्वीर

सूखी नदी में रोजाना गड्डे खोदकर करते हैं पानी की जुगाड़, पन्ना जिले के मुडवारी में नल जल योजना कागजों में

घरों में पानी स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

24 घंटे जल प्रदाय के लिए लाइनों में प्रेशर से पानी भरा जाएगा. इस वजह से घरों में हौज की उपयोगिता खत्म हो जाएगी. पानी की बचत होगी. जितनी मात्रा में पानी की जरूरत होगी, उतनी ही नल से आपूर्ति होगी. नगर निगम के अधीक्षण यंत्री जलकार्य विभाग उदित गर्ग का कहना है "शक्ति नगर और गौतम नगर से 24 घंटे जलापूर्ति की शुरुआत की जाएगी. लोग जितना पानी उपयोग करेंगे, उसी आधार पर उन्हें बिल जमा करना होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.