ETV Bharat / state

भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज होते ही वायरल, यूट्यूब पर धूम मचा रही सिंगर राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह की गायकी - bhojpuri song gulab lagelu release

Bhojpuri Song 'Gulab Lagelu' Release: भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' ऑफिसियल यूट्यूब चैनल 'टी-सीरीज हमार भोजपुरी' पर रिलीज हो गया है. गाने ने रिलीज होते के साथ ही धूम मचा दी है.

भोजपुरी का धमाकेदार गाना
भोजपुरी का धमाकेदार गाना (यूट्यूब- 'गुलाब लागेलू' टाइटल सॉन्ग)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 2:30 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी के दो बड़े स्टार का धमाल इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब देखने को मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार राकेश मिश्रा और न्यू कमर शिवानी सिंह की. राकेश मिश्रा और शिवानी ने मिलकर गाना गाया है 'गुलाब लागेलू' जो टी-सीरिज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है. गाने को कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल गये हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. गाने की सुरीली तान किसी का भी मन मोहने के लिए उपयुक्त है.

'गुलाब लागेलू गाने ने मचाई धूम': गाना "गुलाब लागेलू" को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गुलाब प्रेम का प्रतीक है और प्रेम से आपसी संबंध होते हैं. जब आप ये कह कर किसी की तारीफ करते हैं, तो उसका असर सामने वाले पर जरूर होता है. इसलिए हमने इस सोच को अपने गाने में पिरोकर लाया है.

भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज
भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज (यूट्यूब- 'गुलाब लागेलू' टाइटल सॉन्ग)

"उम्मीद है हर बार की तरह इस बार भी गाना चार्ट बस्टर होगा, जो भोजपुरी दर्शक के बिना संभव नहीं हो सकता. इस गाने में मनोरंजन का हर पहलू है. गाने को मैंने शिवानी के साथ मिलकर बड़ा बनाने की कोशिश की है."- राकेश मिश्रा, भोजपुरी सिंगर

गाने में कलाकारों ने लोगों का किया मनोरंजन: गाने को लेकर टी-सीरीज के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि टी-सीरीज की कोशिश हमेशा से अच्छे गानों के साथ लोगों का मनोरंजन करना रहा है. उसी कड़ी में यह खूबसूरत गाना भी है. आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद है. इस गाने को राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. मुस्कान गुप्ता इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नज़र आ रही हैं.

भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज
भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज (यूट्यूब- 'गुलाब लागेलू' टाइटल सॉन्ग)

"राकेश मिश्र के साथ मिलकर दोनों ने धमाल मचा दिया है. इस गाने के गीतकार और संगीतकार प्रकाश बारूद हैं, जबकि संगीत बिपुल है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक एसएसएस फिल्म्स, प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव और परिकल्पना संग्राम सिंह का है."- सोनू श्रीवास्तव, टी-सीरीज के प्रोजेक्ट मैनेजर

ये भी पढ़ें: 'पवन सिंह होंगे BJP से निष्कासित', बोले केंद्रीय मंत्री- जो NDA कैंडिडेट के खिलाफ लड़ेगा, वो PM मोदी का विरोधी - Pawan Singh

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी के दो बड़े स्टार का धमाल इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब देखने को मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार राकेश मिश्रा और न्यू कमर शिवानी सिंह की. राकेश मिश्रा और शिवानी ने मिलकर गाना गाया है 'गुलाब लागेलू' जो टी-सीरिज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है. गाने को कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल गये हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. गाने की सुरीली तान किसी का भी मन मोहने के लिए उपयुक्त है.

'गुलाब लागेलू गाने ने मचाई धूम': गाना "गुलाब लागेलू" को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गुलाब प्रेम का प्रतीक है और प्रेम से आपसी संबंध होते हैं. जब आप ये कह कर किसी की तारीफ करते हैं, तो उसका असर सामने वाले पर जरूर होता है. इसलिए हमने इस सोच को अपने गाने में पिरोकर लाया है.

भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज
भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज (यूट्यूब- 'गुलाब लागेलू' टाइटल सॉन्ग)

"उम्मीद है हर बार की तरह इस बार भी गाना चार्ट बस्टर होगा, जो भोजपुरी दर्शक के बिना संभव नहीं हो सकता. इस गाने में मनोरंजन का हर पहलू है. गाने को मैंने शिवानी के साथ मिलकर बड़ा बनाने की कोशिश की है."- राकेश मिश्रा, भोजपुरी सिंगर

गाने में कलाकारों ने लोगों का किया मनोरंजन: गाने को लेकर टी-सीरीज के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि टी-सीरीज की कोशिश हमेशा से अच्छे गानों के साथ लोगों का मनोरंजन करना रहा है. उसी कड़ी में यह खूबसूरत गाना भी है. आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद है. इस गाने को राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. मुस्कान गुप्ता इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नज़र आ रही हैं.

भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज
भोजपुरी गाना 'गुलाब लागेलू' रिलीज (यूट्यूब- 'गुलाब लागेलू' टाइटल सॉन्ग)

"राकेश मिश्र के साथ मिलकर दोनों ने धमाल मचा दिया है. इस गाने के गीतकार और संगीतकार प्रकाश बारूद हैं, जबकि संगीत बिपुल है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक एसएसएस फिल्म्स, प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव और परिकल्पना संग्राम सिंह का है."- सोनू श्रीवास्तव, टी-सीरीज के प्रोजेक्ट मैनेजर

ये भी पढ़ें: 'पवन सिंह होंगे BJP से निष्कासित', बोले केंद्रीय मंत्री- जो NDA कैंडिडेट के खिलाफ लड़ेगा, वो PM मोदी का विरोधी - Pawan Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.