ETV Bharat / state

'मेरी बहन मीसा को जीत की बधाई' भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव बोले- 'भगवान करे वो और आगे जाएं' - Khesari Lal Yadav congratulated Misa - KHESARI LAL YADAV CONGRATULATED MISA

Khesari Lal Yadav congratulated Misa: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने मीसा भारती को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरी बहन को जीत की बहुत-बहुत बधाई. भगवान करे कि वो और आगे जाएं.

मीसा भारती को खेसारी ने दी जीत की बधाई
मीसा भारती को खेसारी ने दी जीत की बधाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 7:30 PM IST

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (ETV Bharat)

पटना: भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे राजनीतिक बातें पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हम भोजपुरी फिल्म से मतलब रखते हैं लेकिन राजनीतिक मुद्दा से हमें कोई लेना-देना नहीं है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपने पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया लेकिन वे चुनाव हार गये. इसपर उन्होंने कहा कि देखिए ऐसी कोई बात नहीं है. जनता के हाथ में निर्णय होता है जो आज हार रहे हैं कल वह जरूर जीतेंगे.

मीसा भारती को खेसारी ने दी जीत की बधाई: एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता के हाथ में सब कुछ है, जिसे चाहेगी उस जिताएगी जिसे चाहेगी उसे हरा देगी. खेसारी लाल ने साफ-साफ कहा कि हम लोग कलाकार हैं और हम लोग राजनीति के बारे में उतना कुछ नहीं बोल सकते हैं. साथ ही उन्होंने पाटलिपुत्र से जीत के लिए मीसा भारती को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि मेरी बहन चुनाव जीत गई है.भगवान करे कि वो और आगे जाएं. हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो आगे बढ़ें और भोजपुरी सिनेमा भी आगे बढ़े.

"बिहार सरकार से भी मांग करेंगे कि भोजपुरी फिल्म को लेकर कुछ करें, जिससे भोजपुरी भाषा आगे बढ़े."- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के प्रीमियर में खेसारी: खेसारी लाल ने कहा कि हमने जिन तीन लोगों के लिए प्रचार किया वह जीत गए हैं. मीसा भारती बहन के लिए हमने प्रचार किया. बंगाल जाकर चुनाव प्रचार किया. सभी लोग चुनाव जीते हैं. यह सब होते रहता है. वहीं उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के प्रीमियर के लिए हम पटना आए हैं. हम चाहते हैं कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़े.

इसे भी पढ़ें-

चाचा पर भतीजी भारी, आखिरकार तीसरी बार में पाटलिपुत्र से मीसा ने बाजी मारी - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

रोड शो में छा गई जोड़ी, डेहरी में पवन-खेसारी की झलक पाने के लिए उमड़ा जन सैलाब - PAWAN SINGH

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (ETV Bharat)

पटना: भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे राजनीतिक बातें पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हम भोजपुरी फिल्म से मतलब रखते हैं लेकिन राजनीतिक मुद्दा से हमें कोई लेना-देना नहीं है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपने पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया लेकिन वे चुनाव हार गये. इसपर उन्होंने कहा कि देखिए ऐसी कोई बात नहीं है. जनता के हाथ में निर्णय होता है जो आज हार रहे हैं कल वह जरूर जीतेंगे.

मीसा भारती को खेसारी ने दी जीत की बधाई: एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता के हाथ में सब कुछ है, जिसे चाहेगी उस जिताएगी जिसे चाहेगी उसे हरा देगी. खेसारी लाल ने साफ-साफ कहा कि हम लोग कलाकार हैं और हम लोग राजनीति के बारे में उतना कुछ नहीं बोल सकते हैं. साथ ही उन्होंने पाटलिपुत्र से जीत के लिए मीसा भारती को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि मेरी बहन चुनाव जीत गई है.भगवान करे कि वो और आगे जाएं. हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो आगे बढ़ें और भोजपुरी सिनेमा भी आगे बढ़े.

"बिहार सरकार से भी मांग करेंगे कि भोजपुरी फिल्म को लेकर कुछ करें, जिससे भोजपुरी भाषा आगे बढ़े."- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के प्रीमियर में खेसारी: खेसारी लाल ने कहा कि हमने जिन तीन लोगों के लिए प्रचार किया वह जीत गए हैं. मीसा भारती बहन के लिए हमने प्रचार किया. बंगाल जाकर चुनाव प्रचार किया. सभी लोग चुनाव जीते हैं. यह सब होते रहता है. वहीं उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के प्रीमियर के लिए हम पटना आए हैं. हम चाहते हैं कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़े.

इसे भी पढ़ें-

चाचा पर भतीजी भारी, आखिरकार तीसरी बार में पाटलिपुत्र से मीसा ने बाजी मारी - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

रोड शो में छा गई जोड़ी, डेहरी में पवन-खेसारी की झलक पाने के लिए उमड़ा जन सैलाब - PAWAN SINGH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.