ETV Bharat / state

कैसा ये इश्क है? पहले की लव मैरिज, फिर लिया तलाक, दोनों फिर घर छोड़कर हुए फरार, अब लड़की वालों ने की तोड़फोड़ - भिवानी में लव मैरिज

Bhiwani Crime News: हरियाणा के भिवानी में लव मैरिज को लेकर चली आ रही आपसी रंजिश तोड़फोड़ पर पहुंच गई. लड़के के परिजनों का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने उनके मकान में तोड़फोड़ की और जान से मारने की भी धमकी दी है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhiwani Crime News
भिवानी में तोड़फोड़
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 2:33 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 2:48 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी की अंबेडकर कॉलोनी की बस्ती में एक मकान में करीब एक दर्जन लोगों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. इस दौरान दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए. गौरतलब है कि 5 साल से लव मैरिज के कारण चली आ रही आपसी रंजिश के मामले में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

भिवानी में तोड़फोड़: हमले में घायल लड़के पक्ष के पीड़िता ने कहा कि "मेरे बेटे आनंद ने समसपुर निवासी लड़की से लव मैरिज की थी. उसके बाद पिछले वर्ष दोनों में तलाक हो गया था. तलाक के बाद लड़की के परिवार ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी. अभी कुछ दिन बाद उसकी शादी है, लेकिन उससे पहले ही जिस लड़के से उसने तलाक लिया था, वह उस लड़के के साथ फिर से भाग गई, जिसके कारण लड़की के परिजनों ने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर उनके घर में तोड़फोड़ की और घर में रखे नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और घर में रखा लाखों का सामान तोड़कर तबाह कर दिया."

इतना ही नहीं उन पर हमलावरों ने जानलेवा हमला भी किया है और जान से मारने की धमकी देकर गए हैं, जिसके चलते काफी लड़के के परिजन परेशान हैं. लड़के पक्ष वालों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि 10 से अधिक लोग यहां बस्ती में जान से मारने की धमकी की आवाज देते हुए घर में घुस गए और घर में लाखों का सामान तोड़फोड़ कर दिया. उन्होंने कहा कि यहां बस्ती में काफी दहशत बनी हुई है. कहीं फिर से आकर बस्ती में हमलावर फिर से हमला न कर दें. स्थानीय लोगों ने कहा कि पथराव से आसपास में भी काफी नुकसान हुआ है. इसलिए इस मामले में पुलिस सख्त कदम उठाए और यहां बस्ती में शांति बहाल करे. दोनों पक्ष दादरी जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं.

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की टीम लड़के और लड़की दोनों को तलाशने में जुटी है. इसके साथ ही पुलिस दोनों पक्ष के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: पत्नी पर थी दोस्त की बुरी नजर, घर आने से रोका तो गोली मारकर कर दी हत्या

ये भी पढ़ें: "मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत

भिवानी: हरियाणा के भिवानी की अंबेडकर कॉलोनी की बस्ती में एक मकान में करीब एक दर्जन लोगों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. इस दौरान दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए. गौरतलब है कि 5 साल से लव मैरिज के कारण चली आ रही आपसी रंजिश के मामले में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

भिवानी में तोड़फोड़: हमले में घायल लड़के पक्ष के पीड़िता ने कहा कि "मेरे बेटे आनंद ने समसपुर निवासी लड़की से लव मैरिज की थी. उसके बाद पिछले वर्ष दोनों में तलाक हो गया था. तलाक के बाद लड़की के परिवार ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी. अभी कुछ दिन बाद उसकी शादी है, लेकिन उससे पहले ही जिस लड़के से उसने तलाक लिया था, वह उस लड़के के साथ फिर से भाग गई, जिसके कारण लड़की के परिजनों ने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर उनके घर में तोड़फोड़ की और घर में रखे नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और घर में रखा लाखों का सामान तोड़कर तबाह कर दिया."

इतना ही नहीं उन पर हमलावरों ने जानलेवा हमला भी किया है और जान से मारने की धमकी देकर गए हैं, जिसके चलते काफी लड़के के परिजन परेशान हैं. लड़के पक्ष वालों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि 10 से अधिक लोग यहां बस्ती में जान से मारने की धमकी की आवाज देते हुए घर में घुस गए और घर में लाखों का सामान तोड़फोड़ कर दिया. उन्होंने कहा कि यहां बस्ती में काफी दहशत बनी हुई है. कहीं फिर से आकर बस्ती में हमलावर फिर से हमला न कर दें. स्थानीय लोगों ने कहा कि पथराव से आसपास में भी काफी नुकसान हुआ है. इसलिए इस मामले में पुलिस सख्त कदम उठाए और यहां बस्ती में शांति बहाल करे. दोनों पक्ष दादरी जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं.

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की टीम लड़के और लड़की दोनों को तलाशने में जुटी है. इसके साथ ही पुलिस दोनों पक्ष के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: पत्नी पर थी दोस्त की बुरी नजर, घर आने से रोका तो गोली मारकर कर दी हत्या

ये भी पढ़ें: "मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत

Last Updated : Feb 27, 2024, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.