ETV Bharat / state

RSS कार्यालय में मिली संदिग्ध वस्तु, हैण्ड ग्रेनेड की आशंका, मचा हड़कंप - pin bomb found in rss office

Bomb found in Bhind: भिंड जिले में RSS कार्यालय पर पिन बम मिलने की खबर से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार देर रात संघ कार्यालय से पहुंची खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुची और पिन बम को बरामद कर कोतवाली में पहुंचाया गया.

hand grenade found  in bhind
आरएसएस कार्यालय में मिली संदिग्ध वस्तु
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 4:11 PM IST

भिंड। शहर के हनुमान बजरिया इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयं संघ कार्यालय में शनिवार रात हैंड ग्रेनेड (पिन बम) जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. कार्यालय की देखरेख करने वाले स्वंयसेवक राम मोहन की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने इसे बरामद कर कोतवाली में रखवाया. हालांकि यह क्या है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, एसपी असित यादव का कहना है कि संदिग्ध वस्तु मिली है, इसकी जांच की जा रही है.

bhind suspicion hand grenade
आरएसएस कार्यालय में मिली संदिग्ध वस्तु

शुक्रवार शाम मिला था, पुलिस पर 24 घंटे बाद पहुंची सूचना

बताया जा रहा है कि स्वंयसेवक राम मोहन ने शुक्रवार शाम कार्यालय परिसर में झंडावंदन की जगह बच्चों को एक संदिग्ध खिलौने से खेलते देखा था. इसे कार्यालय से जुड़ी चीज समझकर कार्यालय परिसर में ही सुरक्षित रख लिया. उनके अनुसार बाद में वह इसे कार्यालय में ही रखकर भूल गए. वहीं शनिवार शाम अचानक याद आने पर जब उसने वह चीज एक व्यक्ति को दिखाई तो उसने बम होने की आशंका जताई. जिसके बाद तुंरत उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

Also Read:

इंदौर के द्वारकापुरी में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, सेना तक पहुंची बात

इंदौर कोर्ट ने तांत्रिक को सुनाई 20 साल की सजा,इलाज और तंत्र क्रिया के नाम पर किया था रेप

पत्नी और बेटा-बेटी ने की बेलन से पिटाई, अपमान के चलते बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश

कोतवाली में रखवाया संदिग्ध बम

बम के संबंध में जानकारी लगते ही भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, एसपी असित यादव, टीआई कोतवाली प्रवीण चौहान, डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे और जाँच शुरू की. बाद में इसे जब्त कर कोतवाली ले गए. हालांकि इसके लिए बम डिस्पोजल दस्ते को मौके पर नहीं बुलाया गया और सीधे कोतवाली ले जाया गया है. जिससे अनुमान है कि यह जिंदा बम नहीं है. आपको बता दें करीब दो साल पहले भी जिले के मेहगांव के एक स्कूल में बम मिलने की खबर आयी थी हालांकि बाद में वह एक फेक बम निकला था.

भिंड। शहर के हनुमान बजरिया इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयं संघ कार्यालय में शनिवार रात हैंड ग्रेनेड (पिन बम) जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. कार्यालय की देखरेख करने वाले स्वंयसेवक राम मोहन की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने इसे बरामद कर कोतवाली में रखवाया. हालांकि यह क्या है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, एसपी असित यादव का कहना है कि संदिग्ध वस्तु मिली है, इसकी जांच की जा रही है.

bhind suspicion hand grenade
आरएसएस कार्यालय में मिली संदिग्ध वस्तु

शुक्रवार शाम मिला था, पुलिस पर 24 घंटे बाद पहुंची सूचना

बताया जा रहा है कि स्वंयसेवक राम मोहन ने शुक्रवार शाम कार्यालय परिसर में झंडावंदन की जगह बच्चों को एक संदिग्ध खिलौने से खेलते देखा था. इसे कार्यालय से जुड़ी चीज समझकर कार्यालय परिसर में ही सुरक्षित रख लिया. उनके अनुसार बाद में वह इसे कार्यालय में ही रखकर भूल गए. वहीं शनिवार शाम अचानक याद आने पर जब उसने वह चीज एक व्यक्ति को दिखाई तो उसने बम होने की आशंका जताई. जिसके बाद तुंरत उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

Also Read:

इंदौर के द्वारकापुरी में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, सेना तक पहुंची बात

इंदौर कोर्ट ने तांत्रिक को सुनाई 20 साल की सजा,इलाज और तंत्र क्रिया के नाम पर किया था रेप

पत्नी और बेटा-बेटी ने की बेलन से पिटाई, अपमान के चलते बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश

कोतवाली में रखवाया संदिग्ध बम

बम के संबंध में जानकारी लगते ही भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, एसपी असित यादव, टीआई कोतवाली प्रवीण चौहान, डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे और जाँच शुरू की. बाद में इसे जब्त कर कोतवाली ले गए. हालांकि इसके लिए बम डिस्पोजल दस्ते को मौके पर नहीं बुलाया गया और सीधे कोतवाली ले जाया गया है. जिससे अनुमान है कि यह जिंदा बम नहीं है. आपको बता दें करीब दो साल पहले भी जिले के मेहगांव के एक स्कूल में बम मिलने की खबर आयी थी हालांकि बाद में वह एक फेक बम निकला था.

Last Updated : Feb 25, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.