भिंड. मेहगांव हाट बाजार स्थित सब्जी मंडी में बीती देर रात भीषण आग आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से मंडी की सभी दुकाने जलकर खाक हो गईं. इस घटना में सब्जी व्यापारियों का 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए मेहगांव, गोहद, मौ, मालनपुर से 10 फायर बिग्रेड बुलाई गईं, जिनकी मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू जा सका.
देर रात 1 बजे लगी आग
जानकारी के अनुसार मेहगांव हाट बाजार स्थित सब्जी मंडी में बीती देर रात 1:00 बजे अचानक आग भड़क गई, जिससे सब्जी मंडी में स्थित सभी एक के बाद एक 120 दुकाने धू-धू कर जलने लगी, आग की जानकारी मिलते ही दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती गई और पूरी सब्जी मंडी में फैल गई.
समय पर नहीं पहुची दमकल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल को भी इसकी सूचना दी. जिसके बाद आग को देखते हुए मेहगांव के साथ-साथ मौ गोहद और मालनपुर से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक पूरी मंडी जलकर खाक हो चुकी थी.
दुकानदारों ने लगाया ये आरोप
दुकानदारों का आरोप है कि दुकानों में आग किसी व्यक्ति द्वारा लगाई गई है, क्योंकि सारी सब्जी मंडी एक साथ जली है. दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर दुकानों में एक-एक लाख रुपए से अधिक की सब्जियां रखी हुई थी जो आग में जलकर खाक हो चुकी हैं. यहां तक कि दुकानदारों के इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे भी सब्जी के साथ आग की भेंट चढ़ चुके हैं.
चौथी बार लगी है आग
बता दें कि सब्जी मंडी में अस्थाई बांस-बल्ली की दुकानें बनी हुई हैं और दुकानों से ही सट कर बिजली का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है, जिस पर तारों का जाल बिछा हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी होगी. इससे पहले 14 अप्रैल 2022 और 24 अप्रैल 2021 को भी यही मंडी आग से खाक हो गई थी. बताया जा रहा है कि अब चौथी बार मंडी में आग लगी है.