भिंड: गोहद इलाके में बने एक कबाड़ गोदाम में बुधवार अलसुबह अचानक से आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. बता दें कि घटना भिंड के गोहद चौराहा इलाके की है. जहां छुन्ना खान नाम के व्यापारी का कबाड़ गोदाम है. रिहायशी इलाके के बीच बने इस गोदाम में लोखों का माल भरा पड़ा था. इसी गोदाम से सुबह तेज धुंआ उठने लगा. जिसे देखते ही आसपास चीख पुकार मच गई.
धुंआ देख लोगों ने दी सूचना
आनन फानन में लोगों ने दमकल और गोदाम मालिक को सूचना दी. वहीं बाल्टियों से पानी भर भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में ही आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना पर नगर पालिका पानी से भरे टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गया. आग बुझाने के लिए गोहद, मौ गोरमी और मालनपुर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई थीं.
लाखों का सामान जलकर हुआ राख
आग इतनी ज्यादा थी कि उसे काबू करने में दमकल विभाग को करीब 5 घंटे का समय लग गया, तब जाकर आग बुझाई जा सकी. पीड़ित व्यापारी छुन्ना ने कहा, "शाम को वह गोदाम बंद करके घर चला गया था. सुबह किसी ने फोन कर बताया कि गोदाम में आग लगी है. इस हादसे में गोदाम में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया. करीब 9-10 लाख का नुकसान हो गया है."
- ठंड में घरों में दुबके रहे लोग, बस स्टैण्ड पर जलकर खाक हो गई 7 दुकानें
- मुरैना में नेशनल हाइवे पर 2 किलोमीटर तक दौड़ता रहा बर्निंग ट्रक, राहगीरों के सूखे प्राण
आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं
गोहद चौराहा थाना प्रभारी बृजेन्द्र सेंगर ने कहा, "घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. वहीं फायर ब्रिगेड के आने के बाद से तेजी से आग बुझाने का काम किया गया है. आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल, नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. साथ ही अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. इसका पता लगाया जा रहा है कि आग किस वजह से लगी थी."