ETV Bharat / state

भिंड में होटल संचालक के बेटे के सीने में उतारी 6 गोलियां, सोते समय कमरे में घुसकर हत्या - mp bhind updates

Bhind hotel owner's son shot dead : भिंड के नामी होटल व रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. होटल की चौथी मंज़िल पर बने घर में इस घटना को अंजाम दिया गया.

Bhind hotel owners son shot dead
भिंड में होटल संचालक के बेटे के सीने में उतारी 6 गोलियां
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 10:33 AM IST

भिंड. जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा गुरुवार रात हुए हत्याकांड से लगाया जा सकता है. शहर कोतवाली से ठीक 300 मीटर की दूरी पर बने शहर पन्ना होटल के मालिक विनोद जैन के बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है, उसे घर में सोते वक्त 6 गोलियां मारी गईं.

होटल की चौथी मंजिल पर बना था घर

विनोद जैन उर्फ 'पन्ना' शहर के बड़े व्यापारी हैं, जिनका होटल के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का बड़ा व्यवसाय है. शुरुआती जानकारी के अनुसार घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है. पन्ना होटल की चौथी मंजिल पर व्यवसायी का परिवार रहता है. जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी अल सुबह 4 बजे हत्यारे घरे में दाखिल हुए और चौबीस वर्षीय प्रणाम जैन को एक दो नहीं, बल्कि 6 गोलियां मार दीं. इस हत्या का आरोप शहर के ही बदमाश मिंकू भदौरिया पर है.

Bhind hotel owners son shot dead
इसी होटल के ऊपर है मृतक का घर

होटल से 300 मीटर दूर है कोतवाली

गोलियों की आवाज से परिवार के लोगों की जैसे ही नींद खुली वे बेटे की हालत देखकर दहशत में आ गए. हैरानी की बात ये है कि जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वहां से महज 300 मीटर की दूरी पर सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन है. पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और आनन-फानन में प्रणाम जैन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

पहले भी पुलिस को आवेदन दे चुका था पिता

इस घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय विधायक के साथ ही सीएसपी, एडिशनल एसपी, पुलिस अधीक्षक भी जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस अब हत्यारों को तलाशने में जुटी है. इस मामले में ये बात भी सामने आ रही है कि होटल संचालक व उसके पुत्र को जान का खतरा था, क्योंकि विनोद जैन ने करीब डेढ़ साल पहले इसे लेकर पुलिस में आवेदन भी दिया था पर आरोप है कि उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई.

Read more -

भिंड में रेत माफियाओं का कहर, अवैध रेत से भरी ट्रॉली पलटने से दबी दो बच्चियां, एक की मौत

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या की, 6 साल की बेटी ने जज को बताई सच्चाई

प्रेमप्रसंग में हत्या की आशंका

फिलहाल मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम भी मौजूद हैं और मामले की जांच कर रही हैं. वहीं होटल में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिया है. लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. हालांकि, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन हत्या के असली कारणों का पता आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा.

भिंड. जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा गुरुवार रात हुए हत्याकांड से लगाया जा सकता है. शहर कोतवाली से ठीक 300 मीटर की दूरी पर बने शहर पन्ना होटल के मालिक विनोद जैन के बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है, उसे घर में सोते वक्त 6 गोलियां मारी गईं.

होटल की चौथी मंजिल पर बना था घर

विनोद जैन उर्फ 'पन्ना' शहर के बड़े व्यापारी हैं, जिनका होटल के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का बड़ा व्यवसाय है. शुरुआती जानकारी के अनुसार घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है. पन्ना होटल की चौथी मंजिल पर व्यवसायी का परिवार रहता है. जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी अल सुबह 4 बजे हत्यारे घरे में दाखिल हुए और चौबीस वर्षीय प्रणाम जैन को एक दो नहीं, बल्कि 6 गोलियां मार दीं. इस हत्या का आरोप शहर के ही बदमाश मिंकू भदौरिया पर है.

Bhind hotel owners son shot dead
इसी होटल के ऊपर है मृतक का घर

होटल से 300 मीटर दूर है कोतवाली

गोलियों की आवाज से परिवार के लोगों की जैसे ही नींद खुली वे बेटे की हालत देखकर दहशत में आ गए. हैरानी की बात ये है कि जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वहां से महज 300 मीटर की दूरी पर सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन है. पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और आनन-फानन में प्रणाम जैन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

पहले भी पुलिस को आवेदन दे चुका था पिता

इस घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय विधायक के साथ ही सीएसपी, एडिशनल एसपी, पुलिस अधीक्षक भी जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस अब हत्यारों को तलाशने में जुटी है. इस मामले में ये बात भी सामने आ रही है कि होटल संचालक व उसके पुत्र को जान का खतरा था, क्योंकि विनोद जैन ने करीब डेढ़ साल पहले इसे लेकर पुलिस में आवेदन भी दिया था पर आरोप है कि उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई.

Read more -

भिंड में रेत माफियाओं का कहर, अवैध रेत से भरी ट्रॉली पलटने से दबी दो बच्चियां, एक की मौत

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या की, 6 साल की बेटी ने जज को बताई सच्चाई

प्रेमप्रसंग में हत्या की आशंका

फिलहाल मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम भी मौजूद हैं और मामले की जांच कर रही हैं. वहीं होटल में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिया है. लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. हालांकि, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन हत्या के असली कारणों का पता आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा.

Last Updated : Mar 8, 2024, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.