ETV Bharat / state

गांव में ठगी करते पाए जाने पर 1 लाख का जुर्माना, पंचों ने लिया फैसला, बताने वाले को 51 हजार इनाम - Campaign against cyber fraud

डीग जिले के भीमलका गांव के ग्रामीणों ने साइबर ठगी रोकने के लिए एक अच्छी पहल की है. पंचों ने फैसला लिया है कि अगर कोई भी गांव का व्यक्ति ठगी करते हुए पाया गया तो उस पर 1 लाख 11 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.

Cyber Thagi in deeg
ठगी रोकने के लिए पंचों का फैसला (ETV Bharat Deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2024, 3:59 PM IST

ठगी करते पाए जाने पर 1 लाख का जुर्माना (ETV Bharat Deeg)

डीग : मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी या साइबर ठगी के लिए बदनाम है. इस क्षेत्र को मिनी जामताड़ा भी कहा जाने लगा है. पिछले दिनों कई ठगी की वारदातों के खुलासों में मेवात क्षेत्र खासकर डीग जिले का नाम आया है. जिसमें यहां के साइबर ठगों ने लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है. इसी के चलते भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश शर्मा और डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा की ओर से एंटीवायरस अभियान चलाया गया है. जिसके बाद ऑनलाइन ठगी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की कार्रवाई से ठगी की वारदातों पर अंकुश भी लगा है.

एडिशनल एसपी गुमना राम ने बताया कि ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस डीग के भीलमका गांव पहुंची और लोगों से ठगी की वारदातें रोकने के लिए समझाया गया. इसके बाद गांव वालों ने पंचायत की और निर्णय लिया कि अगर गांव का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ठगी करता पाया गया तो उस पर 1 लाख 11 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा और गांव वाले खुद उसे पुलिस को सौंपेंगे.

इसे भी पढ़ें- डीग : तीन थानों की पुलिस ने 19 साइबर ठगों को दबोचा, Sextortion के जरिए करते थे ठगी - CYBER FRAUD

बताने वाले को 51 हजार का इनाम : इसी के साथ पंचायत ने ये भी फैसला लिया कि अगर कई भी व्यक्ति ये सूचना देगा कि गांव का कोई व्यक्ति ऑनलाइन ठगी कर रहा है, तो उसको 51,000 का इनाम दिया जाएगा. भीलमका निवासी शहजाद और उसके साथ करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग एडिशनल एसपी कार्यालय पहुंचे और एएसपी को ज्ञापन सौंपा. वहीं, एएसपी गुमनाराम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो व्यक्ति ऑनलाइन ठगी में लिप्त होगा उसी पर कार्रवाई की जाएगी. अन्य किसी को परेशान नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि गांव भीलमका में कोई व्यक्ति ऑनलाइन ठगी करता है, तो उसकी सूचना खुद ग्रामीण पुलिस को देंगे और उसको गिरफ्तार कराएंगे.

ठगी करते पाए जाने पर 1 लाख का जुर्माना (ETV Bharat Deeg)

डीग : मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी या साइबर ठगी के लिए बदनाम है. इस क्षेत्र को मिनी जामताड़ा भी कहा जाने लगा है. पिछले दिनों कई ठगी की वारदातों के खुलासों में मेवात क्षेत्र खासकर डीग जिले का नाम आया है. जिसमें यहां के साइबर ठगों ने लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है. इसी के चलते भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश शर्मा और डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा की ओर से एंटीवायरस अभियान चलाया गया है. जिसके बाद ऑनलाइन ठगी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की कार्रवाई से ठगी की वारदातों पर अंकुश भी लगा है.

एडिशनल एसपी गुमना राम ने बताया कि ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस डीग के भीलमका गांव पहुंची और लोगों से ठगी की वारदातें रोकने के लिए समझाया गया. इसके बाद गांव वालों ने पंचायत की और निर्णय लिया कि अगर गांव का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ठगी करता पाया गया तो उस पर 1 लाख 11 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा और गांव वाले खुद उसे पुलिस को सौंपेंगे.

इसे भी पढ़ें- डीग : तीन थानों की पुलिस ने 19 साइबर ठगों को दबोचा, Sextortion के जरिए करते थे ठगी - CYBER FRAUD

बताने वाले को 51 हजार का इनाम : इसी के साथ पंचायत ने ये भी फैसला लिया कि अगर कई भी व्यक्ति ये सूचना देगा कि गांव का कोई व्यक्ति ऑनलाइन ठगी कर रहा है, तो उसको 51,000 का इनाम दिया जाएगा. भीलमका निवासी शहजाद और उसके साथ करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग एडिशनल एसपी कार्यालय पहुंचे और एएसपी को ज्ञापन सौंपा. वहीं, एएसपी गुमनाराम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो व्यक्ति ऑनलाइन ठगी में लिप्त होगा उसी पर कार्रवाई की जाएगी. अन्य किसी को परेशान नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि गांव भीलमका में कोई व्यक्ति ऑनलाइन ठगी करता है, तो उसकी सूचना खुद ग्रामीण पुलिस को देंगे और उसको गिरफ्तार कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.