रुड़की: आजाद समाज पार्टी के संस्थापक एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार आज सोहलपुर गाड़ा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने माधोपुर तलाब में डूबकर मरने वाले युवक वसीम उर्फ मोनू के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं और विधायकों पर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया. इसी के साथ उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय जांच के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा पुलिस ने जानबूझकर वसीम की हत्या की है. उन्होंने कहा इंसाफ की लड़ाई के लिए वह पूरी तरह से वसीम के परिजनों के साथ हैं. उन्होंने साफतौर पर कहा कि या तो सरकार मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दिलवाए अन्यथा बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे. चंद्रशेखर आजाद ने कांग्रेस नेताओं और विधायकों पर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया.
इस दौरान नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा इस मामले में पांच अक्टूबर को हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू होगा. यह आंदोलन इतने उच्च स्तर का होगा कि हरिद्वार ही नहीं पूरे देश में इसकी गूंज सुनाई देगी. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी इस आंदोलन में उनका साथ देने की बात कही है. उमेश कुमार ने कहा मामले में सच सामने आना चाहिए.
बता दें 25 अगस्त को वसीम कुरैशी उर्फ मोनू के गौ मांस ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के गौ संरक्षण दल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वाहन छोड़कर तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने वसीम को तालाब में डुबाकर मार डाला है. जिसके बाद से इस मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है.