ETV Bharat / state

परिवहन दस्ते पर एसीबी की रेड, चालान राशि से 14 हजार रुपए ज्यादा मिले, तीन डिटेन - Bhilwara ACB team raid - BHILWARA ACB TEAM RAID

भीलवाड़ा एसीबी टीम ने परिवहन दस्ते पर रेड मारी है. टीम ने परिवहन निरीक्षक व दो गार्डों को हिरासत में लिया है.

ACB RAID IN TRANSPORT SQUAD,  ACB TEAM DETAIN THREE PEOPLE
परिवहन दस्ते पर एसीबी ने रेड मारकर तीन लोगों को लिया हिरासत में. (ETV Bharat bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2024, 3:53 PM IST

भीलवाड़ाः एसीबी टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारी खेड़ा के निकट परिवहन उड़नदस्ते पर रेड मारी है. इस दौरान एसीबी टीम ने परिवहन निरीक्षक व दो गार्ड को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

टोल फ्री नंबर पर मिली शिकायतः भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि राजस्थान लेवल पर भ्रष्टाचार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 नंबर पर मिलती है. आज एक ट्रक ड्राइवर ने एसीबी मुख्यालय पर टोल फ्री नंबर 1064 पर फोन किया था और ट्रक के ओवरलोड के नाम पर परिवहन दस्ते की ओर से 10 हजार रुपए मांगने की शिकायत की थी. इस पर एसीबी टीम ने परिवादी से संपर्क किया तो परिवादी ने बताया कि उससे रुपए नहीं लिए हैं, केवल ट्रक के कागजात लेकर परिवहन दस्ता चला गया.

पढेंः रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, किसान से गिरदावरी करने के लिए मांगे थे 20 हजार - ACB Action

परिवहन दस्ते की चेकिंग कीः एएसपी ने बताया कि इस दौरान नेशनल हाइवे पर परिवहन दस्ता दोबारा आ गया, जिस पर एसीबी टीम ने उसकी जांच की. इस दौरान दस्ते के पास निर्धारित चालान केस से ज्यादा रुपए मिले. इसकी जांच की जा रही है. एएसपी ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि 19 हजार रुपए चालान राशि के अतिरिक्त 14 हजार रुपए परिवहन दस्ते के पास ज्यादा मिले हैं. इसके बारे में परिवन निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. इसकी जांच करके इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

भीलवाड़ाः एसीबी टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारी खेड़ा के निकट परिवहन उड़नदस्ते पर रेड मारी है. इस दौरान एसीबी टीम ने परिवहन निरीक्षक व दो गार्ड को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

टोल फ्री नंबर पर मिली शिकायतः भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि राजस्थान लेवल पर भ्रष्टाचार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 नंबर पर मिलती है. आज एक ट्रक ड्राइवर ने एसीबी मुख्यालय पर टोल फ्री नंबर 1064 पर फोन किया था और ट्रक के ओवरलोड के नाम पर परिवहन दस्ते की ओर से 10 हजार रुपए मांगने की शिकायत की थी. इस पर एसीबी टीम ने परिवादी से संपर्क किया तो परिवादी ने बताया कि उससे रुपए नहीं लिए हैं, केवल ट्रक के कागजात लेकर परिवहन दस्ता चला गया.

पढेंः रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, किसान से गिरदावरी करने के लिए मांगे थे 20 हजार - ACB Action

परिवहन दस्ते की चेकिंग कीः एएसपी ने बताया कि इस दौरान नेशनल हाइवे पर परिवहन दस्ता दोबारा आ गया, जिस पर एसीबी टीम ने उसकी जांच की. इस दौरान दस्ते के पास निर्धारित चालान केस से ज्यादा रुपए मिले. इसकी जांच की जा रही है. एएसपी ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि 19 हजार रुपए चालान राशि के अतिरिक्त 14 हजार रुपए परिवहन दस्ते के पास ज्यादा मिले हैं. इसके बारे में परिवन निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. इसकी जांच करके इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.