ETV Bharat / state

दीदी के घर से खाना खाकर निकले और सामने से आ रही थी मौत, भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा - Bhilai road accident - BHILAI ROAD ACCIDENT

Bhilai road accident भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसे में 33 साल की महिला और उसके 10 साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका का पति गंभीर रूप से घायल है. Bhilai Accident, Nandini Khundni Government School

BHILAI ROAD ACCIDENT
भिलाई सड़क हादसे में मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 15, 2024, 10:35 AM IST

भिलाई: मंगलवार देर रात नंदिनी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना नंदिनी खुंदनी गांव में सरकारी स्कूल के सामने की है.

दीदी के घर से खाना खाकर निकले और सामने से आ रही थी मौत: बाइक सवार मोहन यादव अपनी पत्नी उर्मिला यादव 33 वर्षीय और 10 साल के बेटे के साथ पत्नी की बहन के घर आए थे. रात को खाना खाकर तीनों बाइक से अपने घर भिलाई कुरुद वापस आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 07 सी एस 2172 को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों उछलते हुए सड़क पर गिर पड़े. महिला ऊर्मिला यादव और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मोहन यादव को गंभीर चोट लगी है.

मां बेटे की मौत, पति की हालत गंभीर: सड़क दुर्घटना की सूचना पर नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची. घायल मोहन यादव को नंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा जा रहा है.

आरोपी गाड़ी चालक की तलाश में पुलिस: नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि आरोपी अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेड खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि इस रोड पर इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं.

"रॉन्ग साइड गाड़ी क्यों चला रहे हो भाई" ये बोलने पर युवक के साथ हैवानियत - Youth beaten in Balodabazar
खारुन नदी में डूबने से 17 साल के लड़के की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने, मजदूर पिता का रो रोकर बुरा हाल - Kharun river
बच्चे को बचाते हुए महिला से टकराया बाइक सवार, रिश्तदारों ने इतना पीटा की हो गई मौत, पांच गिरफ्तार - pendra Road Accident

भिलाई: मंगलवार देर रात नंदिनी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना नंदिनी खुंदनी गांव में सरकारी स्कूल के सामने की है.

दीदी के घर से खाना खाकर निकले और सामने से आ रही थी मौत: बाइक सवार मोहन यादव अपनी पत्नी उर्मिला यादव 33 वर्षीय और 10 साल के बेटे के साथ पत्नी की बहन के घर आए थे. रात को खाना खाकर तीनों बाइक से अपने घर भिलाई कुरुद वापस आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 07 सी एस 2172 को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों उछलते हुए सड़क पर गिर पड़े. महिला ऊर्मिला यादव और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मोहन यादव को गंभीर चोट लगी है.

मां बेटे की मौत, पति की हालत गंभीर: सड़क दुर्घटना की सूचना पर नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची. घायल मोहन यादव को नंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा जा रहा है.

आरोपी गाड़ी चालक की तलाश में पुलिस: नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि आरोपी अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेड खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि इस रोड पर इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं.

"रॉन्ग साइड गाड़ी क्यों चला रहे हो भाई" ये बोलने पर युवक के साथ हैवानियत - Youth beaten in Balodabazar
खारुन नदी में डूबने से 17 साल के लड़के की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने, मजदूर पिता का रो रोकर बुरा हाल - Kharun river
बच्चे को बचाते हुए महिला से टकराया बाइक सवार, रिश्तदारों ने इतना पीटा की हो गई मौत, पांच गिरफ्तार - pendra Road Accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.