भिलाई: बीएसपी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना शुरू कर दिया है. बीएसपी के तमाम यूनियन आज सुबह से ही भिलाई स्टील प्लांट के सभी गेटों पर कर्मचारियों को रोककर समझाने का प्रयास करने लगे. प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए यूनियन के कर्मचारी और नेता लगातार सुबह से ही सभी गेटों पर डटे हुए हैं.
बीएसपी प्रबंधन से 39 महीने के बकाया एरियर की मांग: भिलाई इस्पात संयंत्र के ट्रेड यूनियन ने 39 महीने से एरियर्स और वेज रिवीजन जैसे मुद्दे को लेकर बीएसपी प्रबंधन पर एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया. बीएमएस यूनियन नेता चिन्ना केशवलू ने बताया कि ट्रेड यूनियन की तरफ से पूरे सेल में एक दिवसीय हड़ताल रखी गई. कर्मचारियों से समर्थन मांगा जा रहा है. कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है.
बोनस मिलने के बाद हड़ताल क्यों: यूनियन नेताओं की मांग है कि बीएसपी प्रबंधन हमेशा उनकी बातों की अनदेखी करता है. 39 महीने से एरियर नहीं मिला. बोनस पर भी प्रबंधन एकतरफा फैसला लेता है. वेज रिवीजन के मुद्दों पर भी प्रबंधन विचार नहीं कर रहा है. बीएसपी प्रबंधन को कई बार नोटिस दिया जा चुका है. उनके साथ कई बैठकें भी हुई इसके बाद भी कर्मचारियों के हितों को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया.