ETV Bharat / state

एक मामा ऐसा भी: भांजी की शादी में मामा ने भरा एक करोड़ रुपए का भात, लगाया 500 के करारे नोटों का ढेर

bhat ritual shagun in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में एक मामा ने अपनी भांजी को ऐसा तोहफा दिया कि उसकी चर्चा हर जगह होने लगी है. रेवाड़ी में भात रस्म में पहुंचे मामा ने जब 500 के करारे नोट निकालने शुरू किए तो वहां मौजूद लोग दंग रह गए.

bhat ritual shagun in Rewari
रेवाड़ी में भांजी की शादी में मामा ने भरा एक करोड़ रुपए का भात
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 11:53 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में ऐसा भात भरा जिसकी चर्चा पूरे हरियाणा में हो रही है. रेवाड़ी जिले के गांव मुंडन वास का रहने वाले एक मामा ने अपनी भांजी के शादी में इतना भात दिया कि हर कोई देख कर दंग रह गया. गुरुवार, 7 मार्च को सिकंदरपुर गांव में सतगुरु दास की बेटी शिवानी और शीतल की शादी थी. उनकी शादी पानीपत के गांव बापौली में हुई है. शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म अदा की गई. इसमें मामा ने करारे नोटों के ढेर लगा दिए.

भात रस्म में 500-500 के करारे नोटों की गड्डियां: भात रस्म में बेटियों के मामा रेवाड़ी जिले में ओद्योगिक कस्बा बावल के गांव मुंडानवास निवासी ओमप्रकाश भात लेकर पहुंचे. मामा ने जब भात रस्म में 500-500 के करारे नोटों की गड्डियां निकालनी शुरू की तो शादी समारोह में मौजूद सभी लोग दंग रह गए. ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए कैश के अलावा 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी शगुन के तौर पर दी.

रेवाड़ी में भात रस्म में एक करोड़: वहीं, शिवानी और शीतल के चाचा सुंदर ने बताया कि बेटियों के मामा ओमप्रकाश जमींदार हैं. उन्होंने अपनी बहन की शादी भी धूमधाम से की थी और अब अपनी भांजियों की शादी भी धूमधाम से की है. भात रस्म में एक करोड़ 11 लाख रुपए दिए हैं. 15 तोला सोना, आधा किलो चांदी भात में भी दी है. भात मिलते ही पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा.

पूरे हरियाणा में भात रस्म की चर्चा: रेवाड़ी जिले के गांव मुंडन वास का रहने वाला ओमप्रकाश ने अपनी दो भांजियों की शादी में एक करोड़ रुपए का भात भरा. ओम प्रकाश ने कहा है कि मुझे बहुत ही खुशी है कि मेरी भांजी की शादी थी. इतना ही नहीं 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी भी दी गई. भात की चर्चा रेवाड़ी और झज्जर जिले नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में है.

ये भी पढ़ें: महिला दिवस 2024: 'देश के भविष्य' को संवारने में जुटी पंचकूला की महिला, दूसरों के लिए बनी प्रेरणा

ये भी पढ़ें: पानीपत की शोभना ने कड़ी मेहनत से संवारा चार बच्चों का भविष्य, आज खुद का है इतना बड़ा कारोबार

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में ऐसा भात भरा जिसकी चर्चा पूरे हरियाणा में हो रही है. रेवाड़ी जिले के गांव मुंडन वास का रहने वाले एक मामा ने अपनी भांजी के शादी में इतना भात दिया कि हर कोई देख कर दंग रह गया. गुरुवार, 7 मार्च को सिकंदरपुर गांव में सतगुरु दास की बेटी शिवानी और शीतल की शादी थी. उनकी शादी पानीपत के गांव बापौली में हुई है. शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म अदा की गई. इसमें मामा ने करारे नोटों के ढेर लगा दिए.

भात रस्म में 500-500 के करारे नोटों की गड्डियां: भात रस्म में बेटियों के मामा रेवाड़ी जिले में ओद्योगिक कस्बा बावल के गांव मुंडानवास निवासी ओमप्रकाश भात लेकर पहुंचे. मामा ने जब भात रस्म में 500-500 के करारे नोटों की गड्डियां निकालनी शुरू की तो शादी समारोह में मौजूद सभी लोग दंग रह गए. ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए कैश के अलावा 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी शगुन के तौर पर दी.

रेवाड़ी में भात रस्म में एक करोड़: वहीं, शिवानी और शीतल के चाचा सुंदर ने बताया कि बेटियों के मामा ओमप्रकाश जमींदार हैं. उन्होंने अपनी बहन की शादी भी धूमधाम से की थी और अब अपनी भांजियों की शादी भी धूमधाम से की है. भात रस्म में एक करोड़ 11 लाख रुपए दिए हैं. 15 तोला सोना, आधा किलो चांदी भात में भी दी है. भात मिलते ही पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा.

पूरे हरियाणा में भात रस्म की चर्चा: रेवाड़ी जिले के गांव मुंडन वास का रहने वाला ओमप्रकाश ने अपनी दो भांजियों की शादी में एक करोड़ रुपए का भात भरा. ओम प्रकाश ने कहा है कि मुझे बहुत ही खुशी है कि मेरी भांजी की शादी थी. इतना ही नहीं 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी भी दी गई. भात की चर्चा रेवाड़ी और झज्जर जिले नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में है.

ये भी पढ़ें: महिला दिवस 2024: 'देश के भविष्य' को संवारने में जुटी पंचकूला की महिला, दूसरों के लिए बनी प्रेरणा

ये भी पढ़ें: पानीपत की शोभना ने कड़ी मेहनत से संवारा चार बच्चों का भविष्य, आज खुद का है इतना बड़ा कारोबार

Last Updated : Mar 8, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.