भरतपुर. शहर के सेवर रोड पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रोला ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बस के चालक और एक बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए जिनमें कईयों की हालत गंभीर है. घायलों को आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं.
सेवर थाना के एएसआई अमरचंद ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे सेवर-भरतपुर रोड पर सरसों अनुसंधान केंद्र तिराहे पर एक ट्रोला और बस में टक्कर हो गई. मथुरा बाईपास की ओर से आ रहे ट्रोला ने बयाना की तरफ से आ रही बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया. दुर्घटना में बयाना के गांव रिछोली निवासी प्रताप (50) और रुदावल के टीकरिया निवासी हरभान (35) की मौत हो गई.
पढ़ें: निजी बस और स्विफ्ट गाड़ी में भीषण भिड़ंत, कंपाउंडर की मौत
एएसआई अमरचंद ने बताया कि दुर्घटना में निर्मला, महतावी, संदीप, अरुण समेत 5 यात्री घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोग भरतपुर शहर, उच्चैन के रहने वाले हैं. सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जख्मी कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है.
घायल यात्री अरुण ने बताया कि शनिवार सुबह वो उच्चैन से बस में बैठा और कोचिंग पढ़ने भरतपुर आ रहा था. उसी दौरान सेवर रोड पर हादसा हो गया. एएसआई अमरचंद ने बताया कि दोनों शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.