भरतपुर. जिले में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पीपला में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी, जिसमें एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी लोग मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि गांव में हर शुक्रवार व रविवार को धार्मिक आयोजन कर पैसों का लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर के दौरान चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पीपला में धर्म परिवर्तन की सूचना मिली. इसके बाद हमने इससे पुलिस को अवगत कराया और पुलिस के साथ ही मौके पर पहुंचे. जैसे ही संगठन के लोग व पुलिस गांव पहुंची, वहां भगदड़ मच गई और लोग खेतों के रास्ते भागने लगे.
आरोपी शख्स से पूछताछ जारी : चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि मौके से अजय जाटव नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है. उसके पास से कुछ प्रमाण पत्र भी मिले हैं. पूछताछ में उसने बताया कि उसने करीब दो साल पहले भरतपुर में अपना धर्म परिवर्तन किया था. इसके पुलिस ने उसे धारा 151के तहत गिरफ्तार कर लिया और उससे फिलहाल इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - बैंक खाते में रुपए डालने का प्रलोभन देकर किया जा रहा था लोगों का धर्म परिवर्तन, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया
पैसे लेकर कराते हैं धर्म परिवर्तन : विहिप के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से इसकी सूचना मिली थी कि गांव में हर शुक्रवार और रविवार को धार्मिक आयोजन होते हैं. इसमें गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है. आरोपी अजय जाटव को धर्म परिवर्तन कराने पर 10 हजार रुपए मिलते हैं. विहिप के लाखन सिंह ने बताया कि हम जिले में धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें चिह्नित कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 11 फरवरी को भी शहर के एक निजी होटल में करीब 400 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. मामले की भनक लगते ही हिंदू संगठन और पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 8 लोगों को पाबंद किया था.