ETV Bharat / state

आईजी की क्राइम मीटिंग में अधिकारियों को दो टूक, कहा- अपराधियों पर करें प्रभावी कार्रवाई - Police Meeting in Dholpur - POLICE MEETING IN DHOLPUR

Police Meeting in Dholpur, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि धौलपुर के सीमावर्ती होने की वजह से यहां अपराधियों की आमद बनी रहती है. ऐसे में पुलिस के अधिकारी नाकाबंदी पर सतर्क रहें.

Police Meeting in Dholpur
Police Meeting in Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 7:02 PM IST

आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश

धौलपुर. आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कलेक्ट्रेट सभागार में आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश, कलेक्टर धौलपुर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के नेतृत्व में किया गया. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांति, सौहार्द व सद्भाव बनाए रखना हम सभी का साझा दायित्व है. उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य जब भी उनके क्षेत्र में कोई धार्मिक आयोजन, उत्सव हो ऐसे में वहां सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें.

उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन को देखते हुए क्षेत्र में आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पैदा न हो, इसके लिए समिति के सदस्य नजर रखें और उसकी जानकारी प्रशासन को दें. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन के दौरान कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाला व उत्तेजनात्मक नारे न लगाए और न ही ऐसा कोई भाषण दे. कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी भी माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर में साइबर क्राइम के खिलाफ अब ऑपरेशन एंटीवायरस, आईटी व ईडी को दी जाएगी अपराधियों की संपत्ति की सूचना, चलेगा बुल्डोजर

अपराध व अपराधियों के प्रति सतर्क रहे पुलिस : पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने कहा कि पुलिस आगामी त्योहारों व पर्व को देखते हुए पूर्णतः सतर्क रहे. कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए त्योहारों के अवसर पर गश्त इत्यादि में वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला साम्प्रदायिक दृष्टि से शांतिपूर्ण इतिहास रखता है. पुलिस और प्रशासन ऐसे व्यक्तियों को पाबंद करेगा, जो कानून व शांति व्यवस्था के लिए चुनौती हो सकते हैं. पुलिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक, निडर और शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि धौलपुर जिला सीमावर्ती होने की वजह से अपराधियों की आमद रफद बनी रहती है. ऐसे में पुलिस के अधिकारी नाकाबंदी पर सतर्क रहें. असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे.

इसे भी पढ़ें - आईजी राहुल प्रकाश बोले- साइबर अपराध, गोतस्करी व अवैध खनन पर लगेगी लगाम

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा और इनका सार्वजनिक स्थल पर उपयोग नहीं करेगा. जिले में किसी भी प्रकार के धारदार अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. कोई भी व्यक्ति, संस्था या जनसमूह किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक विद्वेष उत्पन्न करने वाले आपत्तिजनक व उत्तेजनात्मक नारे नहीं लगाएगा. बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.

आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश

धौलपुर. आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कलेक्ट्रेट सभागार में आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश, कलेक्टर धौलपुर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के नेतृत्व में किया गया. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांति, सौहार्द व सद्भाव बनाए रखना हम सभी का साझा दायित्व है. उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य जब भी उनके क्षेत्र में कोई धार्मिक आयोजन, उत्सव हो ऐसे में वहां सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें.

उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन को देखते हुए क्षेत्र में आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पैदा न हो, इसके लिए समिति के सदस्य नजर रखें और उसकी जानकारी प्रशासन को दें. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन के दौरान कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाला व उत्तेजनात्मक नारे न लगाए और न ही ऐसा कोई भाषण दे. कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी भी माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर में साइबर क्राइम के खिलाफ अब ऑपरेशन एंटीवायरस, आईटी व ईडी को दी जाएगी अपराधियों की संपत्ति की सूचना, चलेगा बुल्डोजर

अपराध व अपराधियों के प्रति सतर्क रहे पुलिस : पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने कहा कि पुलिस आगामी त्योहारों व पर्व को देखते हुए पूर्णतः सतर्क रहे. कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए त्योहारों के अवसर पर गश्त इत्यादि में वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला साम्प्रदायिक दृष्टि से शांतिपूर्ण इतिहास रखता है. पुलिस और प्रशासन ऐसे व्यक्तियों को पाबंद करेगा, जो कानून व शांति व्यवस्था के लिए चुनौती हो सकते हैं. पुलिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक, निडर और शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि धौलपुर जिला सीमावर्ती होने की वजह से अपराधियों की आमद रफद बनी रहती है. ऐसे में पुलिस के अधिकारी नाकाबंदी पर सतर्क रहें. असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे.

इसे भी पढ़ें - आईजी राहुल प्रकाश बोले- साइबर अपराध, गोतस्करी व अवैध खनन पर लगेगी लगाम

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा और इनका सार्वजनिक स्थल पर उपयोग नहीं करेगा. जिले में किसी भी प्रकार के धारदार अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. कोई भी व्यक्ति, संस्था या जनसमूह किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक विद्वेष उत्पन्न करने वाले आपत्तिजनक व उत्तेजनात्मक नारे नहीं लगाएगा. बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.