भरतपुर. जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक व्यक्ति का ब्लाइंड मर्डर हो गया था, जिसका भरतपुर पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि मृतक का आरोपियों के साथ पैसों का लेनदेन था, लेकिन जब पैसे नहीं लौटाए तो आरोपी ने दो बदमाशों को हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी दी. उसके बाद आरोपियों ने व्यक्ति को बहाने से बुलाकर पहले तो शराब पिलाई और फिर उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात कर ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर दिया.
उच्चैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा ने बताया कि गांव न्यामदपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने 4 जून को लखनपुर थाने में मामला दर्ज कराया कि उसका भाई सुरेंद्र 3 जून की शाम 7 बजे बिना बताए घर से निकला लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया. पुलिस को 4 जून को फोन पर सूचना मिली कि हंतरा के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. थानाधिकारी ने मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल में रखवाया. मौके पर एफएसएल टीम बुलाई जिसने खून, मिट्टी आदि के सैंपल लिए. मौके की वीडियोग्राफी कराई गई. पुलिस ने पुष्पेंद्र को मृतक का फोटो दिखाया तो पता चला कि मृतक न्यामदपुर निवासी सुरेंद्र है जो कि 3 जून से घर नहीं लौटा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें - ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : झगड़े में घायल हुए युवक की गंभीर चोटों से हुई थी मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार - Blind Murder Case In Bharatpur
एएसपी रामकल्याण मीणा व सीओ नदबई पूनम भरगड के सुपरविजन में लखनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की. पड़ताल में सामने आया कि मृतक सुरेंद्र का अपने ही गांव के राधेलालके साथ पैसों का लेनदेन था. राधेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि सुरेंद्र ने रुपए नहीं लौटाए थे. इसलिए राधेलाल ने तीन माह पूर्व लखनपुर थाना के नगला मई निवासी लक्ष्मण सिंह व मनोज को सुरेंद्र की हत्या की एक लाख रुपए की सुपारी दी.
आरोपी राधेलाल 3 जून को सुरेंद्र को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर डेहरा मोड ले गया, जहां पर आरोपी लक्ष्मण सिंह और मनोज को भी बुला लिया. सभी ने सुरेंद्र को शराब पिलाई और उसके बाद हंतरा के एक ईंट के भट्टा के पास खेत में ले जाकर सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
मामले में पुलिस ने न्यामदपुर निवासी राधेलाल, नगला मई निवासी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बरसो निवासी पुष्पेंद्र की भी घटना में संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में अवैध हथियार, वाहन व अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी राधेलाल और लक्ष्मण सिंह को न्यायालय ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.