भरतपुर. जिले के भुसावर एसडीएम कार्यालय के सहायक कर्मचारी को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कर्मचारी एक परिवादी से 11 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. आरोपी सहायक कर्मचारी ने परिवादी से विवादित भूमि पर स्टे लगवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम इस मामले में एक अधिवक्ता से भी पूछताछ कर रही है. वहीं, एक अन्य आरोपी कर्मचारी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भरतपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी. परिवादी ने एसीबी को बताया कि विवादित भूमि के संबंध में स्टे लगवाने के लिए एसडीएम भुसावर कार्यालय का सहायक कर्मचारी सुरेश चंद्र और एक अन्य कर्मचारी 11 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इसके बाद परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया गया.
इसे भी पढ़ें-एमबीएस अस्पताल का सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
रंगे हाथों किया गिरफ्तार : अमित सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को एसीबी की टीम ने भुसावर एसडीएम कार्यालय में आरोपी कर्मचारी सुरेश चंद्र को परिवादी से 11 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. आरोपी कर्मचारी ने परिवादी से रिश्वत लेकर अधिवक्ता चंद्रशेखर को रिश्वत राशि में से 5 हजार दे दिए, जिसे मौके से बरामद कर लिए गए हैं. इस संबंध में अधिवक्ता से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य आरोपी कर्मचारी जसवंत मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. एसीबी के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी सुरेश से पूछताछ जारी है. एसीबी की ओर से मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच की जाएगी.