लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश कुमार अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को पत्र भेज कर राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है. इसके साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
![भाजपा का पत्र.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-05-2024/up-luc-04-election-bjp-7200991_18052024212222_1805f_1716047542_1078.jpg)
चुनाव आयोग को लिखे लेटर में कहा गया है कि रायबरेली क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की होर्डिंग निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर लगाई गई है. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ताओं की तरफ से भारतीय जनता पार्टी की होर्डिंग्स के चारों तरफ कांग्रेस की होर्डिंग्स लगा दी गई है. कई होर्डिंग तो भारतीय जनता पार्टी की होर्डिंग के ऊपर ही लगा दी गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से भाजपा के प्रचार को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है.
बीजेपी की तरफ से की गई शिकायत में कहा गया है कि रायबरेली लोकसभा के मतदाता राहुल गांधी व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस कार्य से आक्रोशित हैं और नाराज भी हैं. राहुल गांधी व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है. निर्वाचन आयोग से बीजेपी ने मांग की है कि रायबरेली लोकसभा के प्रत्याशी राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए. जिससे शांतिपूर्वक व निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके.