लखनऊ : 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' फरवरी के दूसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश में यह यात्रा 11 दिनों तक होने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि यात्रा अपनी संभावित तिथि 14 फरवरी से पहले 10 से 11 फरवरी के बीच में उत्तर प्रदेश में दाखिल हो सकती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के तय कार्यक्रम को थोड़ा और विस्तारित करने की तैयारी में जुट गई है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्रा जब बनारस से आगे बढ़ेगी तो, इसे रायबरेली और अमेठी में निर्धारित तिथि से ज्यादा समय रोकने की तैयारी है.
रायबरेली और अमेठी में हो सकती ही संयुक्त सभा : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दूसरे फेस में हाइब्रिड मोड में आयोजित की जा रही है, जिसमें राहुल गांधी कुछ किलोमीटर पैदल चलने के बाद इस यात्रा को बस के माध्यम से पूरा कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यात्रा को सफल बनाने के लिए 30 जनवरी को राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के प्रभारी अविनाश पांडे उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश में यात्रा को सफल बनाने के लिए एक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अमेठी लोकसभा सीट पर एक बार फिर से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की तैयारी की शुरुआत करेगी. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब अमेठी और रायबरेली जिले में दाखिल होगी तो राहुल गांधी ज्यादा से ज्यादा पैदल यात्रा करेंगे. इस दौरान विशेष तौर पर अमेठी लोकसभा सीट पर करीब 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा का करने की संभावना है.
तीन दिन रायबरेली और अमेठी में रुकेगी यात्रा : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से तैयार हुए नए कार्यक्रम में यात्रा सोनभद्र से अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही यूपी में प्रवेश करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसद सीट बनारस में यात्रा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों और शेड्यूल के अनुसार ही चलती रहेगी. बनारस के बाद जब यात्रा आगे बढ़ेगी तब उसमें थोड़ा सा परिवर्तन किया गया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यात्रा करीब 3 दिन रायबरेली और अमेठी में रुकेगी. इन दोनों ही जिलों में यात्रा के दौरान राहुल गांधी 30 किलोमीटर की पदयात्रा कर सकते हैं. साथ ही यहां पर कांग्रेस पार्टी के पुराने कद्दावर नेताओं और परिवार से जुड़े लोगों से राहुल गांधी के साथ मीटिंग भी करने की तैयारी है. यात्रा में राहुल गांधी संजय गांधी हॉस्पिटल भी जा सकते हैं.
आगरा होते हुए दूसरे राज्य में प्रवेश करेगी यात्रा : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और सभी सामाजिक संगठन भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत करेंगे और उसमें शामिल होंगे. यात्रा बनारस होते हुए रायबरेली और अमेठी पहुंचेगी और उसके साथ में फिर लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद से आगरा होते हुए दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाएगी. जिस तरह से पूरे देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को समर्थन मिल रहा है और राहुल गांधी की बात का जिससे लोग अपनी सुर में सुर मिला रहे हैं समर्थन दे रहे हैं, उसे यह पता चलता है कि देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी ने चाहे महंगाई का मुद्दा हो, बेरोजगारी का मुद्दा हो, किसानों से जुड़ा मुद्दा हो धोखा दिया है. आज इसीलिए राहुल गांधी इस पर आवाज उठा रहे हैं और भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो मुंबई तक जा रही है, उसमें पूरे देश में भव्य स्वागत उत्तर प्रदेश में होगा. लोकसभा 2024 के चुनाव में राहुल गांधी की इस तपस्या का और कांग्रेस पार्टी की इस यात्रा का फायदा मिलेगा.
वायनाड सीट को लेकर के फंस सकता है पेंच : सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन में शामिल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया चाहती है कि 2024 का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी वायनाड सीट से न लड़ें. सीपीआई का मानना है कि यह उसका पारंपरिक क्षेत्र है, इसलिए बेहतर होगा कि राहुल गांधी या तो कोई दूसरी सीट चुनें या फिर अपनी पुरानी सीट पर वापस चले जाएं. चुनाव में राहुल गांधी एक बार फिर से अपनी पुरानी संसदीय सीट पर दावेदारी कर सकते हैं. लेफ्ट पार्टी के सूत्रों का कहना है सीपीआई की इस बात का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने भी समर्थन किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से अमेठी सीट पर एक बार फिर से अपनी दावेदारी को मजबूत करेंगे और इस यात्रा के दौरान वह अमेठी के लोगों से फिर से संपर्क स्थापित कर अपने चुनावी रणनीति को धार देंगे.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने मणिपुर में कहा- देश भारी अन्याय का सामना कर रहा है, इसलिए निकाल रहे हैं 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'
यह भी पढ़ें : राहुल रविवार से शुरू करेंगे 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा’