कोरबा: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा खासी सुर्खियों में रही. कोरबा में जब राहुल गांधी पहुंचे तो यहां लोगों ने उनका शानदार वेलकम किया था. इस दौरान टीपी नगर में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया था. यहां सबसे ज्यादा सुर्खियां एक रिटायर्ड फौजी से उनकी मुलाकात पर बनी. रिटायर्ड फौजी को उन्होंने अपने लाल रंग की जिप्सी पर बुलाया और ढेर सारी बातें की. भीड़ के बीच से रिटायर्ड आर्मीमैन रामकुमार राठौर ने राहुल के साथ लगभग 30 मिनट तक चर्चा की.
राहुल और रामकुमार राठौर की मुलाकात की इनसाइड स्टोरी: राहुल से बातचीत के दौरान भूतपूर्व सैनिक ने केंद्र की मोदी सरकार की कई योजनाओं की आलोचना की. राहुल के साथ जिप्सी में बैठकर उन्होंने कई बातें बताई. भूतपूर्व सैनिक रामकुमार राठौर ने बताया, "राहुल अपनी ओपन जिप्सी से भीड़ को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वे कई योजनाओं के बारे में बातें कर रहे थे. लोगों से सवाल पूछ रहे थे कि आखिर जनता का पैसा कहां जा रहा है? मैंने जवाब दिया किया उद्योगपतियों के जेब में जा रहा है, अडानी की जेब में जा रहा है. फिर उन्होंने कहा तुम वर्दी में हो सस्पेंड हो जाओगे. तब मैंने का कि मैं भूतपूर्व सैनिक हूं. इसके बाद उन्होंने मुझे अपने पास बुला लिया. काफी देर तक मैं उनके साथ बैठा रहा."
मैंने राहुल को बताया कि सरकारी भर्तियों में जो शिक्षक की भर्ती होती है, उसमें हमें प्राथमिकता दी जानी चाहिए. भूतपूर्व सैनिकों के कोटे से शिक्षक भर्ती में सैनिकों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, ताकि हम बच्चों को बेहतर ज्ञान दे सकें. मुझे राहुल एक सुलझे हुए नेता लगे. हमें उम्मीद है कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को वह संसद में जरुर उठाएंगे. - रामकुमार राठौर, भूतपूर्व सैनिक, कोरबा
अग्निवीर योजना को लेकर खड़े किए सवाल: रामकुमार राठौर ने अग्निवीर योजना को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना में कई तरह की दुश्वारियां हैं. इसमें भर्ती और रिटायरमेंट की गई हैं उस पर मुझे आपत्ति है.
दोबारा बुलाकर राहुल ने की 1 घंटे तक बात: पूर्व सैनिकों का हाल जानने के लिए राहुल गांधी ने रामकुमार राठौर को दोबारा बातचीत करने के लिए बुलाया था. कटघोरा में बरपाली के पास उनका कैंप लगा था. यहीं पर दोबारा मुलाकात हुई और एक घंटे तक चर्चा हुई.