ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी बोले- देश के युवा 12 घंटे चला रहे मोबाइल, अडानी-अंबानी के बेटे 24 घंटे गिन रहे नोट

संभल पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जनता का सैलाब उमड़ा. राहुल गांधी भी लोगों की भीड़ देखकर गदगद दिखे और सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 11:04 PM IST

भारत जोड़ो न्याय यात्रा

संभल: यूपी की संभल पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी. जहां राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में रोजगार नहीं है. देश का युवा 12 घंटे मोबाइल चलाता है, अडानी और अमित शाह के बेटे रील नहीं देखते, बल्कि 24 घंटे अपना धन गिनने में लगाते हैं.

सरकार रोजगार देती तो युवा 12 घंटे मोबाइल नहीं देखते: शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला मुरादाबाद से अमरोहा और अमरोहा से संभल पहुंचा. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए . इस दौरान राहुल गांधी ने संभल सदर के चंदौसी चौराहे पर जनमानस को संबोधित किया. उन्होंने भीड़ में एक युवक से पूछा तुम कितने घंटे मोबाइल चलाते हो, युवक ने बताया कि वह 12 घंटे मोबाइल चलाता है. इस पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज हिंदुस्तान में रोजगार नहीं है इसलिए देश का युवा 12 घंटे मोबाइल चला रहा है. उन्होंने कहा कि अडानी और अंबानी के बेटे रील नहीं देखते बल्कि 24 घंटे अपना धन गिनते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप लोगों को रोजगार मिलेगा तो आप आधे घंटे रील देखोगे और 12 घंटे काम करोगे. राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया उनकी नहीं सुनता. सरकार हिंदुस्तान के लोगों को रोजगार देना नहीं चाहती. बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत और हिंसा फैला रही है.

किसानों और छोटे व्यारियों को खत्म करने का काम हो रहा: राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की. मेरा काम देश में नफरत से लड़ने का है. यूपी में पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेपर इसलिए लीक होते हैं, क्योंकि सरकार लोगों को रोजगार देना नहीं चाहती, उन्होंने कहा कि जानबूझकर पेपर को लीक कराया जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि 90 फीसदी आबादी दलितों और अल्पसंख्यकों की है. उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी की लिस्ट निकाल लो या फिर मालिकों की लिस्ट निकाल लो एक पिछड़ा दलित नहीं मिलेगा. आज मोदी सरकार में छोटे किसानों और छोटे बिजनेसमैन को खत्म करने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि आपको भूखा मारा जा रहा है. आपको खत्म किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल गांधी के विश्राम स्थल के बाहर युवाओं ने लगाए नारे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भारत जोड़ो न्याय यात्रा

संभल: यूपी की संभल पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी. जहां राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में रोजगार नहीं है. देश का युवा 12 घंटे मोबाइल चलाता है, अडानी और अमित शाह के बेटे रील नहीं देखते, बल्कि 24 घंटे अपना धन गिनने में लगाते हैं.

सरकार रोजगार देती तो युवा 12 घंटे मोबाइल नहीं देखते: शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला मुरादाबाद से अमरोहा और अमरोहा से संभल पहुंचा. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए . इस दौरान राहुल गांधी ने संभल सदर के चंदौसी चौराहे पर जनमानस को संबोधित किया. उन्होंने भीड़ में एक युवक से पूछा तुम कितने घंटे मोबाइल चलाते हो, युवक ने बताया कि वह 12 घंटे मोबाइल चलाता है. इस पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज हिंदुस्तान में रोजगार नहीं है इसलिए देश का युवा 12 घंटे मोबाइल चला रहा है. उन्होंने कहा कि अडानी और अंबानी के बेटे रील नहीं देखते बल्कि 24 घंटे अपना धन गिनते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप लोगों को रोजगार मिलेगा तो आप आधे घंटे रील देखोगे और 12 घंटे काम करोगे. राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया उनकी नहीं सुनता. सरकार हिंदुस्तान के लोगों को रोजगार देना नहीं चाहती. बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत और हिंसा फैला रही है.

किसानों और छोटे व्यारियों को खत्म करने का काम हो रहा: राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की. मेरा काम देश में नफरत से लड़ने का है. यूपी में पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेपर इसलिए लीक होते हैं, क्योंकि सरकार लोगों को रोजगार देना नहीं चाहती, उन्होंने कहा कि जानबूझकर पेपर को लीक कराया जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि 90 फीसदी आबादी दलितों और अल्पसंख्यकों की है. उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी की लिस्ट निकाल लो या फिर मालिकों की लिस्ट निकाल लो एक पिछड़ा दलित नहीं मिलेगा. आज मोदी सरकार में छोटे किसानों और छोटे बिजनेसमैन को खत्म करने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि आपको भूखा मारा जा रहा है. आपको खत्म किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल गांधी के विश्राम स्थल के बाहर युवाओं ने लगाए नारे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.