रोहतास: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले है. इसी क्रम में गुरुवार 15 फरवरी को वह बिहार के रोहतास जिला पहुंचे. जहां उनके आने को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा. सभी ने राहुल गांधी जिंदाबाद और सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: मिली जानकारी के अनुसार, डेहरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद से जैसे ही राहुल गांधी का काफिला डेहरी पहुंचा. कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को घेर लिया तथा राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस दौरान काफी भीड़ देखी गई. कार की अगली सीट पर बैठे राहुल गांधी ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया.
डेहरी में रहेंगे राहुल गांधी: वहीं, लोकसभा की पूर्व स्पीकर और सासाराम से सांसद रह चुकी मीरा कुमार भी उनके साथ मौजूद दिखीं. उन्होंने बताया कि सासाराम में यह यात्रा ऐतिहासिक होगी. यहां के लोग वर्षों से राहुल गांधी का इंतजार कर रहे हैं. चुकी यह एक ऐतिहासिक धरती है तो यहां की यात्रा भी ऐतिहासिक होगी. बता दें कि राहुल गांधी डेहरी के जमुहार में ही आज रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं, कल सासाराम में रोड शो एवं चेनारी में एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
"यह बाबू जगजीवन राम की धरती है. राष्ट्र नायक बाबू जगजीवन राम जी की कर्मस्थली है. मेरा यहां के लोगों से चार पीढ़ियों से सम्बंध है. यहां के लोग न्याय प्रिय है. यहां से जब-जब न्याय यात्रा गुजरेगी तो उसका ऐतिहासिक प्रभाव पड़ेगा ही. राहुल गांधी आम लोगों को न्याय की आस लेकर सड़क पर उतरे हैं. ऐसे में उनकी यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है." - मीरा कुमारी, लोकसभा की पूर्व स्पीकर
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने की अपील: इधर, आरजेडी नेताओं ने भी आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग 16 फरवरी को सासाराम के इंटर कॉलेज धनेछा के मैदान में पहुंचकर राहुल गांधी के विचारों को सुनें, ताकि देश में एक सही सरकार का निर्माण हो सके.
इसे भी पढ़े- 16 फरवरी को कैमूर आएंगे राहुल गांधी, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर महागठबंधन ने की बैठक