ETV Bharat / state

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील, वकीलों ने किया रास्ता जाम - Bharat bandh - BHARAT BANDH

सुप्रीम कोर्ट की ओर से 1 अगस्त को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण का फैसले के खिलाफ एससी-एसटी के सामाजिक संगठनों की ओर से बुधवार को भारत बंद का आवहान किया गया है. इस दौरान जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां लगाया गया है. इस बीच वकीलों ने भी प्रदर्शन किया.

LAWYERS BLOCKED THE ROAD
जयपुर में भारत बंद का असर (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 1:01 PM IST

जयपुर में भारत बंद का असर (Video : Etv Bharat)

जयपुर. एससी-एसटी के सामाजिक संगठनों की ओर से बुधवार को भारत बंद के मद्देनजर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. सामाजिक संगठनों की ओर से रैली निकालने के बाद जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन देने का कार्यक्रम है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से 1 अगस्त को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण का फैसला दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का एससी एसटी सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है और बुधवार को इसके विरोध में भारत बंद किया गया है. इस दौरान जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है.

एडिशनल एसपी नीरज पाठक और एसीपी अनिल शर्मा अपने पुलिस जवानों के साथ यहां तैनात हैं. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभी गेट पर पुलिस तैनात की गई है. पुलिस की ओर से निगरानी के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है.

जयपुर कलेक्ट्रेट के आसपास के क्षेत्र में भारत बंद का असर नजर आ रहा है, वाहनों की आवाजाही भी कम है और आसपास की दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान भी बंद है. एससी एसटी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से एक विशाल रैली रामनिवास बाग से निकाली जाएगी. यह रैली चारदीवारी के अलग-अलग बाजार से होती हुई वापस रामनिवास बाग पहुंचेगी. इसके बाद संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से जयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : भारत बंद : जयपुर में पुलिस प्रशासन चाक चौबंद, SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति निकालेगी रैली - BHARAT BAND

वकीलों ने किया प्रदर्शन, रास्ता किया जाम : जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर वकीलों ने भी भारत बंद के समर्थन किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्णय के विरोध में रैली निकाली है. वकीलों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. इस दौरान कुछ देर के लिए वकीलों ने रास्ता रोकने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस के उच्च अधिकारियों ने समझाइश की. इसके बाद वकीलों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल के चक्कर लगाए. चक्कर लगाने के बाद फिर से वकील रास्ते पर बैठ गए और रोड जाम कर दिया. ृ

जयपुर में भारत बंद का असर (Video : Etv Bharat)

जयपुर. एससी-एसटी के सामाजिक संगठनों की ओर से बुधवार को भारत बंद के मद्देनजर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. सामाजिक संगठनों की ओर से रैली निकालने के बाद जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन देने का कार्यक्रम है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से 1 अगस्त को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण का फैसला दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का एससी एसटी सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है और बुधवार को इसके विरोध में भारत बंद किया गया है. इस दौरान जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है.

एडिशनल एसपी नीरज पाठक और एसीपी अनिल शर्मा अपने पुलिस जवानों के साथ यहां तैनात हैं. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभी गेट पर पुलिस तैनात की गई है. पुलिस की ओर से निगरानी के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है.

जयपुर कलेक्ट्रेट के आसपास के क्षेत्र में भारत बंद का असर नजर आ रहा है, वाहनों की आवाजाही भी कम है और आसपास की दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान भी बंद है. एससी एसटी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से एक विशाल रैली रामनिवास बाग से निकाली जाएगी. यह रैली चारदीवारी के अलग-अलग बाजार से होती हुई वापस रामनिवास बाग पहुंचेगी. इसके बाद संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से जयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : भारत बंद : जयपुर में पुलिस प्रशासन चाक चौबंद, SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति निकालेगी रैली - BHARAT BAND

वकीलों ने किया प्रदर्शन, रास्ता किया जाम : जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर वकीलों ने भी भारत बंद के समर्थन किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्णय के विरोध में रैली निकाली है. वकीलों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. इस दौरान कुछ देर के लिए वकीलों ने रास्ता रोकने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस के उच्च अधिकारियों ने समझाइश की. इसके बाद वकीलों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल के चक्कर लगाए. चक्कर लगाने के बाद फिर से वकील रास्ते पर बैठ गए और रोड जाम कर दिया. ृ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.