कोडरमा: एससी एसटी मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी आरक्षण को वर्गीकृत किए जाने के वक्तव्य को लेकर बुलाए गए भारत बंद का कोडरमा जिले में व्यापक असर देखा जा रहा है. इस बंद का तमाम विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है. विपक्षी पार्टी के नेता, भीम आर्मी और एससी एसटी मोर्चा के लोगों ने सड़क पर उतरकर दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पहले बंद कराया उसके बाद रांची पटना मुख्यमार्ग एनएच 20 पर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया है.
इसके पहले बंद समर्थकों ने महाराणा प्रताप चौक से लेकर झंडा चौक, स्टेशन रोड, हटिया रोड, ओवर ब्रिज, बस स्टैंड, सुभाष चौक का भ्रमण किया और इस रास्ते पर खुली दुकानों को बंद कराया. बसों और ऑटो के परिचालन को ठप करने का भी प्रयास किया. बंद समर्थकों ने कई दुकानों के शटर खुद बंद भी किए. इस दौरान एहतियात के तौर पर पुलिस बल के जवान भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखे. कोडरमा जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में बंद का असर देखा जा रहा है.
नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण को वर्गीकृत किए जाने के वक्तव्य को केंद्र सरकार की साजिश बताया. सड़क पर उतरे लोगों ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की. बंद समर्थकों ने कहा कि अगर आरक्षण में वर्गीकरण किया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बंद समर्थकों के आंदोलन के कारण एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं.
ये भी पढ़ेंः
रामगढ़ में भारत बंद का दिख रहा है असर, बंद समर्थकों ने सड़कों को किया जाम - Bharat Bandh