मुजफ्फरनगर: संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 16 फरवरी यानी की आज के दिन ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसे देखते हुए भाकियू ने पदाधिकारियों को कुछ जिलों में प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी दी थी. किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून को आवश्यक बताते हुए, सरकार पर जोरदार हमला बोला था. साथ ही किसानों और व्यापारियों से अपील की थी, कि वे बंद को सफल बनाएं और आज के दिन गन्ने की छोल और तोल बंद रखें.
किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर आज जिले के 10 स्थानों पर भाकियू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें किसानों ने व्यापारियों से अपील की है कि वह भी सहयोग करते हुए आज अपनी दुकानों को बंद रखें. लेकिन, भारत बंद के दौरान कई किसान अपने खेतों में काम करते हुए नजर आए. जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बरला के किसानों से भारत बंद को लेकर बातचीत की तो उनका जवाब कुछ और ही था.
एक किसान ने कहा कि अपना काम तो करना ही होगा. कोई किसान नेता काम करके देने वाला नहीं हैं. दूसरी सरकारों में किसानों को वैसे भी क्या मिला है? इस सरकार में 2000 किसान निधि सम्मान योजना मिल रही है. यह लाभ हमें पीएम मोदी ने दिया है और किसी सरकार ने नहीं. वहीं, दूसरे किसान मुकेश ने भी बताया कि अब तो हमें और भी बढ़कर किसान निधि मिल रही है. हम अपने खेत में क्यों नहीं जाएंगे? हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. 2 दिन पहले ही छुला हुआ है. यदि गन्ने की छुलाई नहीं की जाती तो वह खराब हो जाता.
यह भी पढ़े-राकेश टिकैत बोले- आज बंद रहेगा ग्रामीण भारत, कल सिसौली में तय करेंगे आंदोलन की रणनीति