ETV Bharat / state

भराड़ीसैंण में 18 घंटे 9 मिनट चला सदन, 3 अध्यादेश, 9 विधेयक हुए पास, 2 प्रवर समिति को भेजे गये - Uttarakhand monsoon session details

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 7:03 PM IST

Bhararisain Monsoon Session, Uttarakhand Monsoon Session Details भराड़ीसैंण में मानसून सत्र में 18 घंटे से 9 मिनट सदन में काम हुआ. इस दौरान 9 विधेयक पास हुए. इसके अलावा 2 विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए हैं.

ETV Bharat
भराड़ीसैंण विधानसभा भवन (फोटो- ETV Bharat)
जानकारी देतीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी (वीडियो- ETV Bharat)

गैरसैंण/देहरादून: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आहूत किया गया. तीन दिन के मानसून सत्र में विधानसभा सत्र में 18 घंटे 9 मिनट सदन चला. जिसमें 9 विधेयक पास किए गए. दो विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए. तीसरे दिन विपक्ष के हंगामा के बाद हुए वॉक आउट के चलते सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

9 विधेयक हुए पास, 2 प्रवर समिति को भेजे गए: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र तीसरे दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इन तीन दिनों में सदन 18 घंटे से 9 मिनट चला. जिसमें सरकार ने 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट पास कराया. इस तीन दिनों के विधायी कार्यों की बात करें तो 9 विधेयक और 3 अध्यादेश सदन के पटल पर रखे गए. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया इस मानसून सत्र में सात विधेयक सर्व सहमति से पारित किए गए. नगर निगम और उच्च शिक्षा से जुड़े दो विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए हैं.

सदन में 109 सवालों का दिया गया जवाब: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया इस विधानसभा के मानसून सत्र के लिए 500 प्रश्न मिले थे. जिनमें से सत्र के दौरान 109 सवालों का जवाब दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा विधानसभा स्पीकर होने के नाते उनकी यह प्राथमिकता हमेशा से रही है कि सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रश्न दिए जाएं. सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई रात करीब 10:30 बजे तक चली.

क्या बोले संसदीय कार्यमंत्री: विधानसभा सत्र के अनिश्चितकालीन स्थगित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने तीन दिन के सत्र में पास किए गए विधेयकों और अध्यादेशों की जानकारी दी. उन्होंने बताया नगर निगम और उच्च शिक्षा से जुड़े दोनों विधायकों को प्रवर समिति को भेजा गया है. आने वाले एक माह में प्रवर समिति की रिपोर्ट लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है.

इसके अलावा बाकी पास हुए विधेयक और अध्यादेश अब जल्द ही एक्ट का स्वरूप लेंगे. उन्होंने कहा यह सभी कार्यवाही विपक्ष की गैरमौजूदगी में हुई इस बात का उन्हें दुख है. अगर विपक्ष थोड़ा संयम रखता तो इन पर चर्चा की जा सकती थी. उन्होंने कहा इस विधानसभा सत्र में राज्य आंदोलनकारियों के लिए क्षैतिज आरक्षण और आपदा पर केंद्र के योगदान को लेकर भी सदन में चर्चा की गई.

सीएम धामी ने जताया सभी का आभार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सत्र सकारात्मक विकास की चर्चाओं के साथ पूरा हुआ. उन्होंने बताया इन तीन दिनों में राज्य हित में कई महत्वपूर्ण विधेयक पास किए गए. उन्होंने इस मानसून सत्र में पेश किए गए अनुपूरक बजट को लेकर कहा मार्च में आए सामान्य बजट की पूर्ति के लिए यह अनुपूरक बजट लाया जाता है, जो कि प्रदेश में चल रही तमाम विकास योजनाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश लगातार राजस्व के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने कहा नीति आयोग के आंकड़े में उत्तराखंड राज्य की स्थिति बेहतर हुई है.

ये भी पढ़ें- गैरसैंण मानसून सत्र होगा खास, सवालों के बाउंसर के साथ विपक्ष तैयार, सत्ता पक्ष ने भी कसी कमर!

जानकारी देतीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी (वीडियो- ETV Bharat)

गैरसैंण/देहरादून: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आहूत किया गया. तीन दिन के मानसून सत्र में विधानसभा सत्र में 18 घंटे 9 मिनट सदन चला. जिसमें 9 विधेयक पास किए गए. दो विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए. तीसरे दिन विपक्ष के हंगामा के बाद हुए वॉक आउट के चलते सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

9 विधेयक हुए पास, 2 प्रवर समिति को भेजे गए: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र तीसरे दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इन तीन दिनों में सदन 18 घंटे से 9 मिनट चला. जिसमें सरकार ने 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट पास कराया. इस तीन दिनों के विधायी कार्यों की बात करें तो 9 विधेयक और 3 अध्यादेश सदन के पटल पर रखे गए. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया इस मानसून सत्र में सात विधेयक सर्व सहमति से पारित किए गए. नगर निगम और उच्च शिक्षा से जुड़े दो विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए हैं.

सदन में 109 सवालों का दिया गया जवाब: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया इस विधानसभा के मानसून सत्र के लिए 500 प्रश्न मिले थे. जिनमें से सत्र के दौरान 109 सवालों का जवाब दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा विधानसभा स्पीकर होने के नाते उनकी यह प्राथमिकता हमेशा से रही है कि सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रश्न दिए जाएं. सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई रात करीब 10:30 बजे तक चली.

क्या बोले संसदीय कार्यमंत्री: विधानसभा सत्र के अनिश्चितकालीन स्थगित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने तीन दिन के सत्र में पास किए गए विधेयकों और अध्यादेशों की जानकारी दी. उन्होंने बताया नगर निगम और उच्च शिक्षा से जुड़े दोनों विधायकों को प्रवर समिति को भेजा गया है. आने वाले एक माह में प्रवर समिति की रिपोर्ट लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है.

इसके अलावा बाकी पास हुए विधेयक और अध्यादेश अब जल्द ही एक्ट का स्वरूप लेंगे. उन्होंने कहा यह सभी कार्यवाही विपक्ष की गैरमौजूदगी में हुई इस बात का उन्हें दुख है. अगर विपक्ष थोड़ा संयम रखता तो इन पर चर्चा की जा सकती थी. उन्होंने कहा इस विधानसभा सत्र में राज्य आंदोलनकारियों के लिए क्षैतिज आरक्षण और आपदा पर केंद्र के योगदान को लेकर भी सदन में चर्चा की गई.

सीएम धामी ने जताया सभी का आभार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सत्र सकारात्मक विकास की चर्चाओं के साथ पूरा हुआ. उन्होंने बताया इन तीन दिनों में राज्य हित में कई महत्वपूर्ण विधेयक पास किए गए. उन्होंने इस मानसून सत्र में पेश किए गए अनुपूरक बजट को लेकर कहा मार्च में आए सामान्य बजट की पूर्ति के लिए यह अनुपूरक बजट लाया जाता है, जो कि प्रदेश में चल रही तमाम विकास योजनाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश लगातार राजस्व के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने कहा नीति आयोग के आंकड़े में उत्तराखंड राज्य की स्थिति बेहतर हुई है.

ये भी पढ़ें- गैरसैंण मानसून सत्र होगा खास, सवालों के बाउंसर के साथ विपक्ष तैयार, सत्ता पक्ष ने भी कसी कमर!

Last Updated : Aug 23, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.