लखनऊ: आगामी 28 मई से जेष्ठ मास के मंगलवार शुरू हो रहे हैं. खासतौर पर लखनऊ में जेष्ठ मंगल काफी हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस मौके पर राजधानी में जगह जगह पर लोग भंडारों का आयोजन करते हैं. इस बार आपको यदि भंडारा लगाना है, तो इसकी जानकारी लखनऊ पुलिस को जरूर देनी होगी. पुलिस ने ऐसा आदेश क्यों दिया आइए जानते हैं.
हर वर्ष लखनऊ में जेष्ठ मंगलवार को सैकड़ों भंडारों का आयोजन होता है. इसमें भीड़ सड़कों पर ही इकट्ठा होती है, इसमें ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ता है, साथ ही भंडारे के बाद कूड़ा भी इकट्ठा होता है. ऐसे में लखनऊ पुलिस ने तय किया है, कि यदि इस बार मंगलवार को आपको भंडारे का आयोजन करना हो, तो अपने स्थानीय थाने को सूचित करना होगा. लखनऊ पुलिस प्रवक्ता डीसीपी रवीना त्यागी के मुताबिक, आप घर बैठे भी इसकी जानकारी लखनऊ पुलिस तक पहुंचा सकते है. इसके लिए वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in पर जाकर एक छोटा सा फॉर्म भरकर भी अपने कार्यक्रम की जानकारी दे सकते हैं. कृपया मेनू में 'नागरिक सेवाएं' चुनें और फिर 'भंडारा कार्यक्रम हेतु सूचना' पर क्लिक करके फॉर्म पूर्ण कर जमा करें. यदि इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में कोई समस्या आती है, तो आप इस दिए गए नंबर पर 7309979797, 9454405396, 8887979187 संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े-पालतू कुत्ते के मरने पर परिवारवालों ने कराया भंडारा, हवन करा आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना - Meerut NEWS
डीसीपी ने बताया, कि आयोजन की जानकारी यदि पुलिस को दी जाती है तो पुलिस नगर निगम को भी सूचित कर देगी. ताकि कार्यक्रमों के लिए आवश्यक सुरक्षा, यातायात और प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने में मदद मिलेगी. यह समन्वय न केवल सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि आयोजन के पश्चात शहर की स्वच्छता बनाए रखने में भी सहायक होगा.
लखनऊ में क्यों है जेष्ठ मंगलवार की मान्यता: दरअसल, कहा जाता है कि अवध के नवाब वाजिद अली शाह की बेगम भगवान हनुमान की बड़ी भक्त थीं. एक बार उन्हें सपने में हनुमानजी ने दर्शन दिए, जिसके बाद उन्होंने लखनऊ के अलीगंज में हनुमान के मंदिर का निर्माण करवाया था. कहा यह भी जाता है कि इस मंदिर को बनवाने के 2 वर्ष बाद पूरे राजधानी में महामारी फैल गई. नवाब की बेगम ने महामारी को दूर करने के लिए अलीगंज के इस मंदिर में हनुमान की पूजा और अनुष्ठान करवाया. उस दिन ज्येष्ठ मास का मंगलवार था. हनुमान के आशीर्वाद से जल्द ही महामारी खत्म हो गई. तब पहली बार यहां बेगम ने बड़े मंगल पर भंडारा करवाया था. तब से राजधानी में हर वर्ष ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन होता है.
यह भी पढ़े-अगर आप भी बडे़ मंगल पर कर रहे हैं भंडारे की तैयारी तो इन निर्देशों पर दें ध्यान, पुलिस ने किए ये बड़े बदलाव