ETV Bharat / state

गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' राजस्थान में टैक्स फ्री, एक्टर विक्रांत ने जताया आभार - THE SABARMATI REPORT FILM

भजनलाल सरकार ने गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को राजस्थान में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है.

द साबरमती रिपोर्ट' राजस्थान में टैक्स फ्री
द साबरमती रिपोर्ट' राजस्थान में टैक्स फ्री (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 7:40 PM IST

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को राजस्थान में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह समय को उजागर करती है, जिसे गलत रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई थी.

'द साबरमती रिपोर्ट' टेक्स फ्री : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "हमारी सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को राजस्थान में करमुक्त करने का सार्थक निर्णय लिया है. यह फिल्म इतिहास के उस भयावह कालखंड को दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने हितों के लिए विकृत करने का प्रयास किया." मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की सच्चाई को उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए झूठे और भ्रामक नैरेटिव का भी खंडन करती है. उन्होंने फिल्म को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया प्रयास बताया. सीएम ने कहा कि यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है.

विक्रांत ने जताया सीएम भजनलाल शर्मा का आभार (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में अभिनेता विक्रांत मैसी, कहा- जान से मारने की मिल रही धमकियां

दरअसल, फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय ऐसे समय में आया है जब इस पर विवाद भी शुरू हो गया है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की सराहना की थी. पीएम मोदी ने फिल्म के संबंध में लिखा था कि "सच सामने आ रहा है और यह आम जनता तक पहुंच रहा है." वहीं, राजस्थान में फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी ने राजस्थान की सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है.

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को राजस्थान में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह समय को उजागर करती है, जिसे गलत रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई थी.

'द साबरमती रिपोर्ट' टेक्स फ्री : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "हमारी सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को राजस्थान में करमुक्त करने का सार्थक निर्णय लिया है. यह फिल्म इतिहास के उस भयावह कालखंड को दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने हितों के लिए विकृत करने का प्रयास किया." मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की सच्चाई को उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए झूठे और भ्रामक नैरेटिव का भी खंडन करती है. उन्होंने फिल्म को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया प्रयास बताया. सीएम ने कहा कि यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है.

विक्रांत ने जताया सीएम भजनलाल शर्मा का आभार (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में अभिनेता विक्रांत मैसी, कहा- जान से मारने की मिल रही धमकियां

दरअसल, फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय ऐसे समय में आया है जब इस पर विवाद भी शुरू हो गया है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की सराहना की थी. पीएम मोदी ने फिल्म के संबंध में लिखा था कि "सच सामने आ रहा है और यह आम जनता तक पहुंच रहा है." वहीं, राजस्थान में फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी ने राजस्थान की सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है.

Last Updated : Nov 21, 2024, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.