जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लगने से पहले भजनलाल सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियां की है. आधा दर्जन से बोर्ड, निगम और आयोग में ये नियुक्तियां की गई हैं. इनमें किसान आयोग, जीव जंतु कल्याण बोर्ड, सैनिक कल्याण, एससी आयोग, देवनारायण बोर्ड, माटी कला बोर्ड शामिल हैं. इन सभी नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
इनको दी गई नियुक्ति : मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के निर्देश पर आयोग, बोर्ड और निगम के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए. इनमें ओम प्रकाश भड़ाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. राजेंद्र नायक को राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है. इसी तरह प्रहलाद टांक को माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रेम सिंह बाजार को एक बार फिर सैनिक कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई. वहीं सीआर चौधरी को किसान आयोग का ध्यक्ष बनाया गया, जबकि जसवंत बिश्नोई को जीव जंतु कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
आचार संहिता से पहले राजनीतिक नियुक्तियां : लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान करने कर दिया है. इससे ठीक पहले प्रदेश के भजनलाल सरकार ने यह राजनीतिक नियुक्तियां की हैं. निर्वाचन विभाग की कॉन्फ्रेंस शुरू होने से ठीक पहले ही इन आधा दर्जन आयोग, निगम और बोर्ड में नियुक्ति दी गई है. बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य सरकार किसी भी तरह की राजनीतिक नियुक्तियां नहीं कर सकती थी. ऐसे में आचार संहिता लागू होने से पहले ही भजनलाल सरकार ने यह नियुक्ति पर आदेश जारी किए.