ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस डूबता जहाज - Bhajanlal attack on Congress - BHAJANLAL ATTACK ON CONGRESS

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भीलवाड़ा के दौरे पर रहे. हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कई जगह प्रदेश में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं और कई जगह प्रत्याशी बदलने पड़ रहे हैं .

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 1:48 PM IST

कांग्रेस पर सीएम का तंज

भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भीलवाड़ा हमीरगढ़ हवाई पट्टी पहुंचे. यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं और कई जगहों पर उन्हें प्रत्याशी बदलने पड़ रहे हैं. सीएम ने कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि काग्रेस छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर रहा है, कांग्रेस एक डूबता जहाज है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज चित्तौड़गढ़ से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोरदार स्वागत किया. भजन लाल शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में इस बार एनडीए को 400 पार सीटें मिलेंगी. साथ ही राजस्थान में 'मिशन 25' फिर से पूरा होगा. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत द्वारा देश में निष्पक्ष चुनाव होंगे या नहीं होंगे इसको लेकर सवाल करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि अशोक गहलोत तो ऐसे बयान हमेशा देते रहते हैं.

पढ़ें: आज कोटपूतली से राजस्थान में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे पीएम मोदी - PM Modi Visit To Rajasthan

हवाई पट्टी पर सीएम भजनलाल शर्मा के स्वागत में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सहित सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे.

कांग्रेस पर सीएम का तंज

भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भीलवाड़ा हमीरगढ़ हवाई पट्टी पहुंचे. यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं और कई जगहों पर उन्हें प्रत्याशी बदलने पड़ रहे हैं. सीएम ने कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि काग्रेस छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर रहा है, कांग्रेस एक डूबता जहाज है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज चित्तौड़गढ़ से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोरदार स्वागत किया. भजन लाल शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में इस बार एनडीए को 400 पार सीटें मिलेंगी. साथ ही राजस्थान में 'मिशन 25' फिर से पूरा होगा. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत द्वारा देश में निष्पक्ष चुनाव होंगे या नहीं होंगे इसको लेकर सवाल करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि अशोक गहलोत तो ऐसे बयान हमेशा देते रहते हैं.

पढ़ें: आज कोटपूतली से राजस्थान में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे पीएम मोदी - PM Modi Visit To Rajasthan

हवाई पट्टी पर सीएम भजनलाल शर्मा के स्वागत में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सहित सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.