देहरादून: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज किच्छा स्थित महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट पहुंचे. जहां उन्होंने नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इसी बीच पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
राजनीति त्याग की बताई वजह: नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड आत्मनिर्भर बने इसलिए मैंने राजनीति का त्याग किया है. आज देश को सर्वश्रेष्ठ भारत बनने के लिए मैं भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 400 पार का लक्ष्य रखा है. मुझे उम्मीद है कि यह लक्ष्य बहुत ही आसानी से हासिल होगा.
अजय भट्ट के लिए भगत सिंह कोश्यारी ने मांगे वोट: पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आज देश का हर वर्ग, हर व्यक्ति लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश को सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान देगा. उन्होंने उधम सिंह नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में आगामी 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की है.
प्रचार में जुटे बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट: बता दें कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ताबड़तोड़ जनसभाएं कर जनता से वोट मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें-