ETV Bharat / state

'2025 में बिहार में जन सुराज की सरकार बनने जा रही है, लिख कर रख लीजिए' : प्रशांत किशोर - PRASHANT KISHOR - PRASHANT KISHOR

PRASHANT KISHOR : 2025 में बिहार में सरकार बनाने का दावा करनेवाले जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सियासी दलों पर जोरदार निशाना साधा. भागलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रशांत किशोर ने कहा कि स्कूल से खिचड़ी बंट रही है तो कॉलेज से डिग्री बंट रही है, बस पढ़ाई कहीं नहीं हो रही है, पढ़िये पूरी खबर

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 5:14 PM IST

प्रशांत किशोर का जनसंपर्क (ETV BHARAT)

भागलपुरः बिहार की शासन-व्यवस्था में बदलाव और प्रदेश को खुशहाल बनाने के दावे के साथ जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के कई प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सियासी दलों पर जमकर निशाना साधा.

'पढ़ाई कहीं नहीं हो रही है': इस मौके पर प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि "स्कूलों से खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों से डिग्री बंट रही है, लेकिन पढ़ाई कहीं नहीं हो रही है. जब आपका बच्चा पढ़ेगा ही नहीं, तो चाहे लालू बन जाए कि मोदी बन जाए, चाहे तेजस्वी बन जाए कि नीतीश बन जाए, आपके अनपढ़ बच्चों को कोई भी कलेक्टर नहीं बना सकता."

"अपने बच्चों का ठिकाना ही नहीं है, सब लोग देश को विश्व गुरु बनाने चले हैं. सब बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं, लेकिन लोग ये बात नहीं कर रहे हैं कि हमारा बच्चा पढ़ेगा या नहीं." प्रशांत किशोर, सोयजक, जन सुराज

'100 में 60 लोगों के पास जमीन नहीं': प्रशांत किशोर ने सामाजिक न्याय की दुहाई देनेवालों को निशाने पर लेते हुए कहा कि "समाजवाद की इस जमीन पर 100 में से 60 लोगों के पास एक धुर जमीन भी नहीं है. यह आंकड़ा याद रखिए. यहां गरीब की बात हुई, सामाजिक न्याय की चर्चा हुई, लेकिन भूमि सुधार लागू नहीं किया गया."

"खेती से आपका जीवन क्यों नहीं सुधरा ? यही खेती करके हरियाणा और पंजाब के लोग राजा हो गए. बिहार में खेती से लोगों का जीवन क्यों नहीं सुधरा? क्योंकि बिहार में 100 में 60 लोगों के पास जमीन है ही नहीं. जिनके पास जमीन है ही नहीं, वो खेती करेंगे कैसे? बचे हुई 40 में से 35 लोग ऐसे हैं जिनके पास दो बीघा से भी कम जमीन है."प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज पदयात्रा

जगह-जगह हुआ प्रशांत किशोर का स्वागतः इससे पहले भागलपुर के नवगछिया में लोगों ने प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया. वहीं नवगछिया अनुमंडल के पीके यूथ क्लब के युवाओं ने बिहपुर से नवगछिया तक निकाली बाइक रैली. बाइक रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

2025 में सरकार बनाने का दावाः बता दें कि जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 2025 में बिहार में जन सुराज की सरकार बनाने का दावा किया है. पीके दावा करते हैं कि वो लिख कर दे सकते हैं 2025 के चुनाव में जन सुराज अपने दम पर जीत कर आएगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार विधानसभा चुनाव 2025 में PK की होगी एंट्री, बीजेपी और नीतीश-लालू को होगा नुकसान? - Prashant Kishor

'लालू यादव ने इसलिए पिछड़ों को शिक्षा नहीं दी ताकि जिंदगी भर झंडा लेकर घूमे', PK का तंज - Prashant Kishor On Lalu Yadav

प्रशांत किशोर का जनसंपर्क (ETV BHARAT)

भागलपुरः बिहार की शासन-व्यवस्था में बदलाव और प्रदेश को खुशहाल बनाने के दावे के साथ जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के कई प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सियासी दलों पर जमकर निशाना साधा.

'पढ़ाई कहीं नहीं हो रही है': इस मौके पर प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि "स्कूलों से खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों से डिग्री बंट रही है, लेकिन पढ़ाई कहीं नहीं हो रही है. जब आपका बच्चा पढ़ेगा ही नहीं, तो चाहे लालू बन जाए कि मोदी बन जाए, चाहे तेजस्वी बन जाए कि नीतीश बन जाए, आपके अनपढ़ बच्चों को कोई भी कलेक्टर नहीं बना सकता."

"अपने बच्चों का ठिकाना ही नहीं है, सब लोग देश को विश्व गुरु बनाने चले हैं. सब बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं, लेकिन लोग ये बात नहीं कर रहे हैं कि हमारा बच्चा पढ़ेगा या नहीं." प्रशांत किशोर, सोयजक, जन सुराज

'100 में 60 लोगों के पास जमीन नहीं': प्रशांत किशोर ने सामाजिक न्याय की दुहाई देनेवालों को निशाने पर लेते हुए कहा कि "समाजवाद की इस जमीन पर 100 में से 60 लोगों के पास एक धुर जमीन भी नहीं है. यह आंकड़ा याद रखिए. यहां गरीब की बात हुई, सामाजिक न्याय की चर्चा हुई, लेकिन भूमि सुधार लागू नहीं किया गया."

"खेती से आपका जीवन क्यों नहीं सुधरा ? यही खेती करके हरियाणा और पंजाब के लोग राजा हो गए. बिहार में खेती से लोगों का जीवन क्यों नहीं सुधरा? क्योंकि बिहार में 100 में 60 लोगों के पास जमीन है ही नहीं. जिनके पास जमीन है ही नहीं, वो खेती करेंगे कैसे? बचे हुई 40 में से 35 लोग ऐसे हैं जिनके पास दो बीघा से भी कम जमीन है."प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज पदयात्रा

जगह-जगह हुआ प्रशांत किशोर का स्वागतः इससे पहले भागलपुर के नवगछिया में लोगों ने प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया. वहीं नवगछिया अनुमंडल के पीके यूथ क्लब के युवाओं ने बिहपुर से नवगछिया तक निकाली बाइक रैली. बाइक रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

2025 में सरकार बनाने का दावाः बता दें कि जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 2025 में बिहार में जन सुराज की सरकार बनाने का दावा किया है. पीके दावा करते हैं कि वो लिख कर दे सकते हैं 2025 के चुनाव में जन सुराज अपने दम पर जीत कर आएगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार विधानसभा चुनाव 2025 में PK की होगी एंट्री, बीजेपी और नीतीश-लालू को होगा नुकसान? - Prashant Kishor

'लालू यादव ने इसलिए पिछड़ों को शिक्षा नहीं दी ताकि जिंदगी भर झंडा लेकर घूमे', PK का तंज - Prashant Kishor On Lalu Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.