ETV Bharat / state

नौकरानी के आत्महत्या मामले में सपा विधायक के बेटे को भेजा गया जेल, माता-पिता अंडर ग्राउंड - Bhadohi Maid Suicide Case - BHADOHI MAID SUICIDE CASE

यूपी के भदोही में सपा विधायक के घर में नौकरानी के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस ने चार दिन पहले हिरासत में लिए गए विधायक के बेटे को जेल भेज दिया है.

सपा विधायक का बेटा गया जेल.
सपा विधायक का बेटा गया जेल. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 7:44 PM IST

भदोही: विधायक आवास पर किशोरी की आत्महत्या किये जाने के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही विधायक और उनकी पत्नी आवास छोड़कर लापता हो गए. वहीं, पुलिस ने बुधवार को विधायक के बेटे को मामले में जेल भेज दिया.

बीते चार दिनों से पुलिस की हिरासत में रहे सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के बेटे जईम बेग को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने विधायक के बेटे को विधायक व उनकी पत्नी पर दर्ज मामले में सह अभियुक्त बनाया है. विधायक के बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी होते ही पूरे जिले में चर्चाएं तेज हो गईं.
पुलिस ने आवास से उनके बेटे जईम बेग को हिरासत में लिया था. हालांकि पुलिस उन्हें रात में छोड़े जाने का दावा कर रही थी. बीते चार दिनों से विधायक के बेटे को लेकर संस्पेस बना हुआ था. बुधवार को पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर सीधा जेल भेज दिया. विधायक के बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि पूछताछ में विधायक के बेटे के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर उन्हें भी मुकदमे में शामिल किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. बता दें कि भदोही नगर के पचभैया वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर 8 सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. किशोरी 9 साल से विधायक आवास पर काम करती थी. घटना के अगले दिन श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी और पुलिस ने आवास से एक और किशोरी को बरामद किया था.

भदोही: विधायक आवास पर किशोरी की आत्महत्या किये जाने के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही विधायक और उनकी पत्नी आवास छोड़कर लापता हो गए. वहीं, पुलिस ने बुधवार को विधायक के बेटे को मामले में जेल भेज दिया.

बीते चार दिनों से पुलिस की हिरासत में रहे सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के बेटे जईम बेग को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने विधायक के बेटे को विधायक व उनकी पत्नी पर दर्ज मामले में सह अभियुक्त बनाया है. विधायक के बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी होते ही पूरे जिले में चर्चाएं तेज हो गईं.
पुलिस ने आवास से उनके बेटे जईम बेग को हिरासत में लिया था. हालांकि पुलिस उन्हें रात में छोड़े जाने का दावा कर रही थी. बीते चार दिनों से विधायक के बेटे को लेकर संस्पेस बना हुआ था. बुधवार को पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर सीधा जेल भेज दिया. विधायक के बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि पूछताछ में विधायक के बेटे के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर उन्हें भी मुकदमे में शामिल किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. बता दें कि भदोही नगर के पचभैया वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर 8 सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. किशोरी 9 साल से विधायक आवास पर काम करती थी. घटना के अगले दिन श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी और पुलिस ने आवास से एक और किशोरी को बरामद किया था.

इसे भी पढ़ें-नौकरानी की आत्महत्या में बुरे फंसे सपा विधायक; जाहिद जमाल बेग पत्नी के साथ हुए अंडरग्राउंड, बेटा पुलिस हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.