ETV Bharat / state

शादी व जॉब के फर्जी विज्ञापन से सावधान! ठगी के शिकार 7 लोग पहुंचे पुलिस के पास, सुनाई आपबीती - fake advertisements marriage

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 3:33 PM IST

शादी के नाम पर विज्ञापन देकर लोगों को झांसे में लेकर ठगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच के पास ऐसी 7 शिकायतें पहुंची. पीड़ितों से जासलाजों ने 2 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fake advertisements marriage
शादी कराने व जॉब दिलाने के फर्जी विज्ञापन से सावधान (ETV BHARAT)

इंदौर। इंदौर में सायबर ठगी के साथ ही कई प्रकार की ठगी की घटनाएं हो रही हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचे लोगों ने शिकायत की है कि उनके साथ शादी के नाम पर ठगी हुई है. पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. इससे पहले भी कई बार एडवाइजरी की गईं, लेकिन लोग जालसाजों के झांसे में लगातार फंस रहे हैं.

इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

विज्ञापन देकर हो रही धोखाधड़ी

यदि आप किसी विज्ञापन के आधार पर शादी के लिए रिश्ता देख रहे हैं या फिर अपने लिए जॉब देख रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आजकल सायबर ठग ऐसे ही विज्ञापन देकर ठग रहे हैं. विज्ञापनों का सहारा लेकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही पीड़ित लोगों ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायतें की हैं. शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी व जॉब से संबंधित विज्ञापन देखे. जब विज्ञापनों में मौजूद नंबरों पर संपर्क किया तो उन्होंने कई मद में मोटी रकम ऐंठ ली.

ALSO READ:

इंदौर के वेब डेवलपर ने ऑस्ट्रेलिया के व्यक्ति से की करोड़ों की ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

शिवपुरी में ठगों ने पुलिस बनकर दिया झांसा, बेटे के मोह में मजदूर हो गया ठगी का शिकार

इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचीं 7 शिकायतें

इंदौर क्राइम ब्रांच के पास 7 शिकायतकर्ताओं ने शिकायतें दर्ज कराई हैं. पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे विज्ञापन के झांसे में आने से पहले अच्छी तरह से तफ्तीश कर लें, उसके बाद ही उनमें पैसे से संबंधित लेनदेन करें. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "इस बारे में पुलिस ने फिर से एडवाइडरी जारी की है."

इंदौर। इंदौर में सायबर ठगी के साथ ही कई प्रकार की ठगी की घटनाएं हो रही हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचे लोगों ने शिकायत की है कि उनके साथ शादी के नाम पर ठगी हुई है. पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. इससे पहले भी कई बार एडवाइजरी की गईं, लेकिन लोग जालसाजों के झांसे में लगातार फंस रहे हैं.

इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

विज्ञापन देकर हो रही धोखाधड़ी

यदि आप किसी विज्ञापन के आधार पर शादी के लिए रिश्ता देख रहे हैं या फिर अपने लिए जॉब देख रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आजकल सायबर ठग ऐसे ही विज्ञापन देकर ठग रहे हैं. विज्ञापनों का सहारा लेकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही पीड़ित लोगों ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायतें की हैं. शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी व जॉब से संबंधित विज्ञापन देखे. जब विज्ञापनों में मौजूद नंबरों पर संपर्क किया तो उन्होंने कई मद में मोटी रकम ऐंठ ली.

ALSO READ:

इंदौर के वेब डेवलपर ने ऑस्ट्रेलिया के व्यक्ति से की करोड़ों की ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

शिवपुरी में ठगों ने पुलिस बनकर दिया झांसा, बेटे के मोह में मजदूर हो गया ठगी का शिकार

इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचीं 7 शिकायतें

इंदौर क्राइम ब्रांच के पास 7 शिकायतकर्ताओं ने शिकायतें दर्ज कराई हैं. पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे विज्ञापन के झांसे में आने से पहले अच्छी तरह से तफ्तीश कर लें, उसके बाद ही उनमें पैसे से संबंधित लेनदेन करें. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "इस बारे में पुलिस ने फिर से एडवाइडरी जारी की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.