आमला. बैतूल के आमला रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रेन के एलएचबी एसी कोच पटरी से उतर गए. जोरदार आवाज के साथ ट्रेन की बोगियों के पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में रेलवे का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा.
प्लेटफार्म नंबर-4 की है घटना
बताया जा रहा है कि यह घटना आमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 की है. गुरुवार शाम लगभग 5 बजे इस घटना की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ व बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया.
Read more - बैतूल की एकलौती महिला कुली की शादी, रेलवे स्टेशन पर हुई हल्दी-मेहंदी की रस्म, सांसद भी हुए शामिल बिजली के तार से टकराया ट्रक पल भर में हुआ खाक, चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान |
बड़ा हादसा होने से टला
रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के एलएचबी एसी कोचों के पटरी से उतरने की वजह से नागपुर से इटारसी जाने वाली कई सुपर ट्रेनों को आमला रेलवे पर रुकवाया गया, इससे कई ट्रेनें लेट हो गईं. वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एलएचबी कोच होने की वजह से पटरी से उतरने के बावजूद बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल इस घटना के संबंध में रेलवे की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है.
जब पटरी से उतरी थी मालगाड़ी
इससे पहले पिछले साल मई में आमला स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए थे. मध्य रेल के नागपुर मंडल अंतर्गत आमला-नागपुर सेक्शन पर ये घटना घटी थी. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही रेल यातायात पर खास असर पड़ा था.