बैतूल : जिले के प्रभात पट्टन में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. शनिवार देर रात चोरों ने एक साथ 11 दुकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रविवार सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो ताले टूटे देखे. इसके बाद नाराज दुकानदारों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त करवाया. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. खास बात ये है कि ये चोर आस्तिक हैं. दुकानों में घुसने के बाद बाकायदा भगवान की तस्वीरों को माथे से लगाया फिर अपना काम किया.
इन दुकानों के तोड़े ताले, सामान चोरी
मुलताई पुलिस के मुताबिक प्रभात पट्टन की 11 दुकानों के ताले तोड़क़र चोरी की घटना की सूचना मिली है. नीलेश गढ़ेकर की कपड़े की दुकान, यासीन अंसारी की ऑटो पार्ट्स की दुकान, सादिक अंसारी की मोबाइल की दुकान, अलीमुद्दीन का पान ठेला, शुभम कृषि केंद्र, नीलेश सिमैया की मोटर पंप की दुकान, निखिल देशमुख की इलेक्ट्रानिक्स की दुकान, शुमभ मालवीय का मेडिकल, प्रफुल्ल कवडक़र की कपड़े की दुकान, संजय चढोकार की कृषि सेवा केंद्र, शफीक मंसूरी की दुकान में चोरी की घटना हुई है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
शुभम कृषि केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर शटर उठाकर अंदर घुसे. काउंटर खिसकाया गया. इस दौरान भगवान की फोटो नीचे गिर गई. चोरों ने फोटो उठाकर माथे से लगाई और पूरी श्रद्धा के साथ फोटो उसी जगह पर रखी. इसके बाद चोर का एक और साथी अंदर घुसा और दोनों ने काउंटर के पीछे आकर दराज तोड़ा और उसमें रखी राशि चुराकर ले गए. वहीं, ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस को सौंपा है.
- मुरैना पुलिस लाइन से स्पेशल फोर्स के 200 कारतूस उड़ा ले गए चोर, चंबल से भोपाल तक बवाल
- "हमें पकड़ने की कोशिश न करना, क्योंकि...", स्कूल में चोरी के बाद आरोपी का अजब चैलेंज
एक संदिग्ध हिरासत में, पुलिस की पूछताछ जारी
मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया "प्रभात पट्टन में दुकानों में हुई चोरी की घटना की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है. उसके पास से सिक्के मिले हैं. उससे पूछताछ जारी है." सीसीटीवी फुटेज में जो चोर दिख रहे हैं, उनके मुंह ढंके हुए हैं, उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेगी. दुकानों में चोरी कितने की हुई, इसका आकलन नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि दुकानदार गुल्लक में चिल्लर छोड़कर जाते हैं, वही चोरी हुए हैं.