ETV Bharat / state

बेटे-बहू ने की हद पार, दीवार में जिंदा चुनवा दिए माता-पिता! वीडियो देख कांप जाएगी रूह - PARENTS IMPRISONED IN HOUSE

बैतूल में बहू और बेटे द्वारा बुजुर्ग मां-बाप को घर में कैद करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला ने अपने साथ हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. जिसके बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए बुजुर्ग दंपत्ति को आजाद कराया. साथ ही बेटे बहू को सख्त चेतावनी दी.

IMPRISONED PARENTS IN HOUSE
बेटे बहू ने माता पिता को घर में किया कैद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 9:17 AM IST

बैतूल। बैतूल जिले में एक वृद्ध दंपति ने अपने ही बेटे और बहू पर घर में लंबे समय से बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद बैतूल कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. जहां वृद्ध दंपति को कमरे में कैद करने का आरोप प्राथमिक रूप से सही साबित होने पर कलेक्टर ने बेटे और बहु को तुरंत ही वृद्धि दंपति को आजाद करने के आदेश दिए हैं.

बुजुर्ग दंपत्ति को घर में कैद करने का वीडियो वायरल (Etv Bharat)

दरवाजे पर दीवार बनाकर किया कैद

बता दें कि, मामला बैतूल के सिविल लाइन इलाके का है, जहां पर भार्गव परिवार के वृद्ध दंपत्ति को उनके ही बेटे और बहु ने घर में दरवाजे पर दीवार बनाकर कैद कर दिया था. जिससे बुजुर्ग के बीमार होने पर उनका उपचार नहीं हो पा रहा था. लंबे समय से बेटे और बहु से मिन्नतें करने के बाद थक हार कर वृद्ध महिला ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर बैतूल कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर वृद्ध दंपति की समस्या सुनी और बेटे और बहु को समझाइश देकर तुरंत ही बनाई गई दीवारें तोड़ने के आदेश दिए हैं.

Also Read:

आदिवासी युवक को बंधक बनाना पड़ा भारी, काम अधिक और खाना कम देने पर किया मर्डर - Gwalior Murder For Food

शहडोल जिले के आदिवासी मजदूरों को आंध्रप्रदेश में 'बंधक' बनाया, खाने के नाम पर केवल चावल व नमक

दमोह में इंसान बना जानवर! 50 से अधिक गायों के पैरों में ठोकी कील, हैरान कर देगा ये वीडियो

आरोपी बेटे ने दी सफाई

वहीं, इस मामले में कलेक्टर ने पुलिस को पूरे मामले की बारीकी से जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. इधर आरोप लगने के बाद बेटे ने सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने यह दिवार अपने हिस्से का प्लाट अलग करने के लिए बनाई थी. जिसका केस एसडीएम कोर्ट में चला था. कोर्ट के आदेश पर ही यह दिवार बनाई गई है. फिलहाल बैतूल कलेक्टर ने बेटे को दीवारे तोड़ने के निर्देश दिए हैं.

बैतूल। बैतूल जिले में एक वृद्ध दंपति ने अपने ही बेटे और बहू पर घर में लंबे समय से बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद बैतूल कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. जहां वृद्ध दंपति को कमरे में कैद करने का आरोप प्राथमिक रूप से सही साबित होने पर कलेक्टर ने बेटे और बहु को तुरंत ही वृद्धि दंपति को आजाद करने के आदेश दिए हैं.

बुजुर्ग दंपत्ति को घर में कैद करने का वीडियो वायरल (Etv Bharat)

दरवाजे पर दीवार बनाकर किया कैद

बता दें कि, मामला बैतूल के सिविल लाइन इलाके का है, जहां पर भार्गव परिवार के वृद्ध दंपत्ति को उनके ही बेटे और बहु ने घर में दरवाजे पर दीवार बनाकर कैद कर दिया था. जिससे बुजुर्ग के बीमार होने पर उनका उपचार नहीं हो पा रहा था. लंबे समय से बेटे और बहु से मिन्नतें करने के बाद थक हार कर वृद्ध महिला ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर बैतूल कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर वृद्ध दंपति की समस्या सुनी और बेटे और बहु को समझाइश देकर तुरंत ही बनाई गई दीवारें तोड़ने के आदेश दिए हैं.

Also Read:

आदिवासी युवक को बंधक बनाना पड़ा भारी, काम अधिक और खाना कम देने पर किया मर्डर - Gwalior Murder For Food

शहडोल जिले के आदिवासी मजदूरों को आंध्रप्रदेश में 'बंधक' बनाया, खाने के नाम पर केवल चावल व नमक

दमोह में इंसान बना जानवर! 50 से अधिक गायों के पैरों में ठोकी कील, हैरान कर देगा ये वीडियो

आरोपी बेटे ने दी सफाई

वहीं, इस मामले में कलेक्टर ने पुलिस को पूरे मामले की बारीकी से जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. इधर आरोप लगने के बाद बेटे ने सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने यह दिवार अपने हिस्से का प्लाट अलग करने के लिए बनाई थी. जिसका केस एसडीएम कोर्ट में चला था. कोर्ट के आदेश पर ही यह दिवार बनाई गई है. फिलहाल बैतूल कलेक्टर ने बेटे को दीवारे तोड़ने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.