बैतूल : घोड़ाडोंगरी तहसील के बाकुड़ गांव में अज्ञात लोगों ने 7 फीट के विशालकाय अजगर को पीटकर उसे मरा समझकर नाले में फेंक दिया. इस दौरान बच्चों की नजर पड़ने के बाद भीमकाय अजगर तार से बंधा हुआ नजर आया, जिसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी वन्य जीव संरक्षण करने वाले आदिल खान को दी. सूचना पर पहुंचे आदिल ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया, जिसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में उसका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन अजगर की स्थिति काफी गंभीर थी.
इलाज के लिए अजगर भोपाल रेफर
स्नेक कैचर आदिल ने कहा, '' अजगर के शरीर पर पांच जगह गंभीर घाव थे और कई घाव पुराने होने से उनमें से दुर्गंध आने लगी थी. अजगर लोहे के तार से बंधा था, इससे स्पष्ट हो रहा था कि अजगर को किसी ने मारकर फेंका था. अजगर को रेस्क्यू करने से पहले वन विभाग सारनी के एसडीओ अजय वहाने को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद उसे वन विभाग के सुपुर्द किया गया. हालत गंभीर होने पर अजगर को इलाज के लिए विभाग द्वारा भोपाल रेफर किया गया है.''
भोपाल में इलाज की तैयारी
अजगर की स्थिति अत्यधिक गंभीर होने पर आदिल ने भोपाल निवासी पीपल फॉर एनिमल्स की स्टेट कोऑर्डिनेटर स्वाति गौरव को मामले की जानकारी दी. इसके बाद स्वाति गौरव द्वारा भोपाल में मौजूद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर अजगर को भोपाल लाने की सहमति ली. रात 10 बजे अजगर को सारनी से वन्यप्राणियों का इलाज करने वाले सर्जन ने इलाज करवाने भोपाल रेफर कर दिया. अब भोपाल में अजगर का ऑपरेशन किया जाएगा, जिससे उसकी जान बचाई जा सके.