बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाने में युवक की पिटाई का कथित वीडियो सामाने आया है. युवक को थाने में खिड़की से बांधकर पीटने का पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसी वायरल वीडियो पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए मुलताई थाने के सब इंस्पेटर को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
थाने में खिड़की से बांधकर युवक की पिटाई का आरोप
बैतूल जिले के मुलताई बस स्टैंड पर ब्रेड बिस्किट बेचने वाले पीड़ित युवक को 18 सितंबर की रात मुलताई थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश सरियाम ने नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में हिरासत में लिया था. इसके बाद सब इंस्पेक्टर युवक को मुलताई थाने ले गए. आरोप है कि एक कमरे में युवक के दोनों हाथ खिड़की से बांधकर उसे लटका दिया. वहीं, पुलिस पर युवक को टॉर्चर करने के आरोप भी लगे हैं. हालांकि, पीड़ित के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले और उसे छोड़ दिया गया.
पीड़ित युवक ने एसपी से की शिकायत
बेवजह दिए गए टॉर्चर से परेशान पीड़ित युवक ने बैतूल एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी और जांच कर आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रारम्भिक तौर पर सब इंस्पेक्टर राकेश सरियाम को निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपी है. पीड़ित युवक ने बताया कि "बस स्टैंड पर ब्रेड बिस्किट व चाय नाश्ते की दुकान संचालित करता है. 18 सितंबर की रात में पुलिस वाले दुकान पर आए और मुझे अपने साथ लेकर थाने आ गए. जहां मुझे खिड़की से बांधकर पाइप से पिटाई की गई."
यहां पढ़ें... होटल मैनेजर की पिटाई कर दहशत फैलाने की कोशिश, अब पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते आए नजर आरोपी मऊगंज में पुलिस के खिलाफ हंगामा, गुस्साए लोगों ने घेरा कलेक्टर कार्यालय, धरने पर बैठे |
दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में बैतूल एसपी निश्चल झारिया का कहना है कि " युवक की पिटाई का वायरल वीडियो संज्ञान में आया था. जिस पर कार्रवाई की गई है. पीड़ित युवक से इस पर पूरी जानकारी लेने के बाद आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की गई है और मामले की जांच की जा रही है. दोष साबित होने पर आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."