बैतूल। जिले के चिचंडा गांव के पास जली हालत में मिले शव के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. बेटी और दामाद ने म्यूजिक टीचर की हत्या कर बैतूल में शव को जलाया था. मृतक महाराष्ट में म्यूजिक टीचर था और उसे शराब पीने की आदत थी. बेटे की मौत के बाद से वह बहुत ज्यादा शराब पीने लगा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बाथरूम में मिला था जला हुआ शव
बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि 15 फरवरी 2024 को ग्राम चिचंडा सरपंच ने पुलिस को सूचना दी कि बंद पडे ढाबा के बाथरूम में एक जला हुआ शव पडा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने एक-एक कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक कार संदिग्ध मिली. ये कार किरन पति पुरषोत्तम कावले निवासी जिला गोंदिया महाराष्ट्र का रजिस्टर्ड होना पाया गया. जानकारी प्राप्त करने पुलिस टीम गोंदिया पहुंची तो पता चला कि मृतक पुरषोत्तम कावले है, जो कि म्यूजिक टीचर था. पुलिस को यह भी पता चला कि वह 4 माह से अपने घर पर नजर नहीं आ रहा है.
मां के पूछने पर बेटी ने बनाया बहाना
मृतक की पत्नी किरण कावले से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पति पुरषोत्तम शराब पीने के आदी थे और लोगों से उधार पैसे लेते थे. लोगों के द्वारा पैसे मांगने पर बिना बताए फोन बंद कर घर से चले जाते थे. 13 फरवरी 2024 को किरण अपनी लड़की मोनिका के घर काटोल में थी. पति पुरषोत्तम कावले अपने घर गोरेगांव में थे. पुरषोत्तम ने पत्नी को फोन करके बताया था कि उसकी तबीयत खराब है. इसके बाद पत्नी किरण उसे देखने जाने वाली थी, लेकिन उसकी बेटी मोनिका ने कहा कि आप मत जाओ, मैं अपने पति राहुल के साथ चली जाती हूं. दोनों शाम करीबन 6 बजे कार से गोरेगांव गए. दूसरे दिन सुबह वापस काटोल आ गए. मां के पूछने पर बेटी ने बताया कि पापा की तबीयत खराब नहीं है, वह बहुत शराब पी रहे हैं और हमसे लड़ाई-झगड़ा कर घर से भगा दिया. साथ ही वह कहीं चले जाने का बोल रहे थे.
ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के पास मिले शव की हुई पहचान, 'पैसों के लिए घर से ले जाकर की गई हत्या' पति से परेशान हो गई थी महिला, ऐसे लगाया ठिकाने, जानिए क्या है पूरा मामला |
पिता ने नशे में किया विवाद तो कर दी हत्या
पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक की बेटी मोनिका व दामाद राहुल बाडबुदे से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि 13 फरवरी 2024 को वे दोनों कार से पापा को देखने के लिए काटोल से गोरेगांव गए थे. रात में करीब 11 बजे गोरेगांव पहुंचे तो पुरषोत्तम कावले शराब के नशे में थे. उन्हाेंने हमारे साथ विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद हम दोनों ने उन्हें मारा,जिससे उनेकी मौत हो गई. इसके बाद पति-पत्नी शव को कार की डिक्की में रखकर काटोल पहुंच गए. फिर 14 फरवरी को नागपुर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद पड़े ढाबे के पीछे स्थित बाथरुम में शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. पुलिस ने विवेचना के दौरान मृतक व आरोपियों के मोबाइल नंबरों की भी जानकारी ली तो मृतक के नम्बर पर अन्तिम काल आरोपी राहुल का पाया गया. दोनों की उपस्थिति भी घटनास्थल पर पाई गई व मृतक का मोबाइल भी आरोपियाें के कब्जे से जब्त किया गया है. पुलिस ने दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.