बैतूल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को बैतूल जिले के सारणी पहुंचे. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ''मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार की शिकार हो गई है. प्रदेश सरकार ने जो जो वादे और घोषणा की थी, वह वादे और घोषणा पूरी नहीं कर पाए.'' जीतू पटवारी ने कहा कि ''किसानों को गेहूं खरीदने के लिए 27 सौ रुपए क्विंटल और धान की खरीदी 31 सौ रुपये क्विंटल का आश्वासन दिया था, लेकिन वह अभी तक नहीं हो पाया.''
भाजपा के शासन में महंगाई,बेरोजगारी चरम पर
जीतू पटवारी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''प्रदेश की बहनों को प्रति माह तीन हजार रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ. साथ ही 450 रुपए गैस सिलेंडर देने का आश्वासन प्रदेश और केंद्र सरकार के माध्यम से दिया गया था, लेकिन वह भी प्रदेश की बहनों को नहीं मिल पाया है. भाजपा के शासन में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. प्रदेश के लोगों की आय नहीं बढ़ पाई. भाजपा ने जो वादे किए वह पूरे नहीं किये. भाजपाई रावण जैसी भाषा बोलते हैं, इसलिए अंत होगा जरूर होगा.''
Also Read: मोहन यादव बोले- कांग्रेस के प्रत्याशियों का अता-पता नहीं, जीतू का जवाब- जल्द घोषित होंगे उम्मीदवार |
कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम ने भरा नामांकन
मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम ने कांग्रेस विधायक व कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ''मां नर्मदा की कृपा से मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है. आज से हम जनता के बीच जाएंगे, इस बार कुलस्ते की विदाई तय है. क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे चैन सिंह बरकड़े ने कुलस्ते को हरा है और आगामी चार जून को हम निश्चित तौर पर कुलस्ते की विदाई करेंगे.'' बता दें कि कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को दूसरी बार मंडला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले कांग्रेस ने वर्ष 2014 में ओमकार सिंह मरकाम को प्रत्याशी बनाया था. उस दौरान मरकाम को भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते के हाथों करारी हार मिली थी.