ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा से फ्री होते ही बैतूल पहुंचकर गरजे कमलनाथ "अगर भाजपा जीती तो महंगाई की गारंटी पक्की है" - betul Kamal Nath public rally - BETUL KAMAL NATH PUBLIC RALLY

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैतूल में आयोजित जनसभा में कहा "भाजपा ने मध्यप्रदेश को घोटाला प्रदेश बना दिया है. अगर भाजपा जीती तो महंगाई की गारंटी पक्की है." कमलनाथ ने जय श्री राम का भी उद्घोष किया.

betul Kamal Nath public rally
छिंदवाड़ा से फ्री होते ही बैतूल पहुंचकर गरजे कमलनाथ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 2:47 PM IST

छिंदवाड़ा से फ्री होते ही बैतूल पहुंचकर गरजे कमलनाथ

बैतूल। छिंदवाड़ा में वोटिंग होने के बाद अब कमलनाथ फ्री हैं. फ्री होते ही पहले दिन कमलनाथ ने बैतूल में जनसभा की. कमलनाथ शनिवार को बैतूल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए आमला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा "बैतूल वाले मेरे पड़ोसी हैं. यहां आकर बहुत खुशी होती है. कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को मैंने ही चुना है. अगर आपको इतिहास बदलना है तो मुझ पर विश्वास करिए. यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है."

संविधान बदलने की साजिश फेल करो

कमलनाथ ने कहा "मैं 40 साल तक सांसद रहा. मैंने कभी मौजूदा सांसद दुर्गादास उइके का नाम संसद में नहीं सुना. आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा संविधान को बदलना चाहती है. छिंदवाड़ा से तुलना कीजिये कि किस तरह से बैतूल को उपेक्षित किया गया. यहां 28 साल से भाजपा का सांसद है. भाजपा ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाया. कोई प्रदेश में निवेश लगाने तैयार नहीं है. निवेशक कहते हैं मध्यप्रदेश में काम करना मुश्किल है. भ्रष्टाचार बहुत ज़्यादा है. बैतूल वाले 30 साल से बंधुआ बनकर रहे हैं. अब आजाद बनिये. मैं बैतूल का उतना ही ख्याल रखूंगा जितना छिंदवाड़ा का रखा है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में पूजा कर सपरिवार डाला वोट, मतदान के बाद बोले- जनता का आशीर्वाद कायम रहेगा

मुश्किल में कांग्रेस के इन दिग्गजों की सियासी पारी, क्या कमलनाथ दिग्विजय फतह कर पाएंगे चुनावी मैदान

भगवान राम सबके हैं, बीजेपी का पट्टा नहीं

कमलनाथ ने कहा "मैंने सीएम रहते हुए 27 लाख किसानो का कर्ज माफ किया. बैतूल में 85 हजार किसानों का कर्ज माफ किया. भाजपा भगवान राम की बात करते हैं कि राम मंदिर हमने बनवाया. क्या राम मंदिर का पट्टा आपके पास है. राम मंदिर आम जनता के चंदे से बना है. हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते. मैंने 101 फुट ऊंचा हनुमान मंदिर बनवाया लेकिन अपनी निजी भूमि में बनवाया. सरकार से मदद नहीं ली. मैंने छिंदवाड़ा में कई स्किल सेंटर बनवाए और युवाओं को रोजगार दिया."

छिंदवाड़ा से फ्री होते ही बैतूल पहुंचकर गरजे कमलनाथ

बैतूल। छिंदवाड़ा में वोटिंग होने के बाद अब कमलनाथ फ्री हैं. फ्री होते ही पहले दिन कमलनाथ ने बैतूल में जनसभा की. कमलनाथ शनिवार को बैतूल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए आमला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा "बैतूल वाले मेरे पड़ोसी हैं. यहां आकर बहुत खुशी होती है. कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को मैंने ही चुना है. अगर आपको इतिहास बदलना है तो मुझ पर विश्वास करिए. यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है."

संविधान बदलने की साजिश फेल करो

कमलनाथ ने कहा "मैं 40 साल तक सांसद रहा. मैंने कभी मौजूदा सांसद दुर्गादास उइके का नाम संसद में नहीं सुना. आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा संविधान को बदलना चाहती है. छिंदवाड़ा से तुलना कीजिये कि किस तरह से बैतूल को उपेक्षित किया गया. यहां 28 साल से भाजपा का सांसद है. भाजपा ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाया. कोई प्रदेश में निवेश लगाने तैयार नहीं है. निवेशक कहते हैं मध्यप्रदेश में काम करना मुश्किल है. भ्रष्टाचार बहुत ज़्यादा है. बैतूल वाले 30 साल से बंधुआ बनकर रहे हैं. अब आजाद बनिये. मैं बैतूल का उतना ही ख्याल रखूंगा जितना छिंदवाड़ा का रखा है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में पूजा कर सपरिवार डाला वोट, मतदान के बाद बोले- जनता का आशीर्वाद कायम रहेगा

मुश्किल में कांग्रेस के इन दिग्गजों की सियासी पारी, क्या कमलनाथ दिग्विजय फतह कर पाएंगे चुनावी मैदान

भगवान राम सबके हैं, बीजेपी का पट्टा नहीं

कमलनाथ ने कहा "मैंने सीएम रहते हुए 27 लाख किसानो का कर्ज माफ किया. बैतूल में 85 हजार किसानों का कर्ज माफ किया. भाजपा भगवान राम की बात करते हैं कि राम मंदिर हमने बनवाया. क्या राम मंदिर का पट्टा आपके पास है. राम मंदिर आम जनता के चंदे से बना है. हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते. मैंने 101 फुट ऊंचा हनुमान मंदिर बनवाया लेकिन अपनी निजी भूमि में बनवाया. सरकार से मदद नहीं ली. मैंने छिंदवाड़ा में कई स्किल सेंटर बनवाए और युवाओं को रोजगार दिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.