ETV Bharat / state

गौर करें 'सरकार', प्रसव के बाद महिला को खाट पर 7 किलोमीटर पैदल ले गए ग्रामीण, गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस - Betul Helpless System

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 9:55 PM IST

बैतूल के भवानीपुर गांव में महिला को प्रसव के बाद खाट पर लादकर 7 किलोमीटर सड़क तक पहुंचाया. जहां से एंबुलेंस के जरिए महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

BETUL HELPLESS SYSTEM
महिला को खाट पर लादकर 7 किलोमीटर दूर एंबुलेंस तक पहुंचाया (ETV Bharat)

बैतूल। भीमपुर ब्लॉक के भवानीपुर गांव में एक महिला को प्रसव के बाद भीमपुर शासकीय अस्पताल ले जाने के लिए खटिया पर 7 किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा. यह तस्वीर भाजपा सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है. जिले से पांच विधायक और एक सासंद होने से के बावजूद क्षेत्र के विकास की ये स्थिति है.

बैतूल में विकास के दावों की खुली पोल (ETV Bharat)

महिला ने गांव में ही दो बच्चों को दिया जन्म

बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के चिल्लौर के पास भवानीपुर ग्राम में प्रसव के दौरान सोनाए बाई नामक महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. भारी बारिश के चलते सभी रास्ते बंद हो गए थे. जिस कारण गांव की महिलाओं ने मिलकर घर पर ही उसका प्रसव कराया. महिला और उसके नवजात शिशुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव तक पक्की सड़क न होने के कारण एंबुलेंस वहां नहीं पहुंच सकी.

महिला को जिला अस्पताल किया रेफर

अंततः ग्रामीणों ने लकड़ियों और खटिया की सहायता से महिला को कंधे पर उठाकर 7 किलोमीटर पैदल चलकर चिल्लौर पहुंचे. जहां उसे एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई. भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद महिला को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

विकास के झूठे दावों की पोल खोल रही तस्वीर

यह तस्वीर सरकार के विकास के खोखले वादों का सच सामने उजागर कर रही है. जिले में भाजपा के पांच विधायक और एक सांसद होने के बावजूद गांव की सड़कें अब तक नहीं बन सकी हैं. सरकार जहां एक ओर विकास के ढोल पीट रही है. वहीं, दूसरी ओर बैतूल जिले की यह तस्वीर झूठे विकास का आईना दिखा रही है.

बैतूल। भीमपुर ब्लॉक के भवानीपुर गांव में एक महिला को प्रसव के बाद भीमपुर शासकीय अस्पताल ले जाने के लिए खटिया पर 7 किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा. यह तस्वीर भाजपा सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है. जिले से पांच विधायक और एक सासंद होने से के बावजूद क्षेत्र के विकास की ये स्थिति है.

बैतूल में विकास के दावों की खुली पोल (ETV Bharat)

महिला ने गांव में ही दो बच्चों को दिया जन्म

बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के चिल्लौर के पास भवानीपुर ग्राम में प्रसव के दौरान सोनाए बाई नामक महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. भारी बारिश के चलते सभी रास्ते बंद हो गए थे. जिस कारण गांव की महिलाओं ने मिलकर घर पर ही उसका प्रसव कराया. महिला और उसके नवजात शिशुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव तक पक्की सड़क न होने के कारण एंबुलेंस वहां नहीं पहुंच सकी.

महिला को जिला अस्पताल किया रेफर

अंततः ग्रामीणों ने लकड़ियों और खटिया की सहायता से महिला को कंधे पर उठाकर 7 किलोमीटर पैदल चलकर चिल्लौर पहुंचे. जहां उसे एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई. भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद महिला को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

यहां पढ़ें...

इंदौर से विकास की पोल खोलने वाली तस्वीर आई सामने, शव को रस्सी लेकर नदी पार कर रहे ग्रामीण

बैतूल के ग्रामीण विकास की पोल खोलती तस्वीरें, एक ओर रेस्क्यू, दूसरी ओर गर्भवती महिला को खाट पर ले जाने को मजबूर ग्रामीण

विकास के झूठे दावों की पोल खोल रही तस्वीर

यह तस्वीर सरकार के विकास के खोखले वादों का सच सामने उजागर कर रही है. जिले में भाजपा के पांच विधायक और एक सांसद होने के बावजूद गांव की सड़कें अब तक नहीं बन सकी हैं. सरकार जहां एक ओर विकास के ढोल पीट रही है. वहीं, दूसरी ओर बैतूल जिले की यह तस्वीर झूठे विकास का आईना दिखा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.